लाइव टीवी

नानाजी की इच्छा पूरी करने के लिए इस दिन शादी करेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सामने आई वेडिंग डेट

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt
Updated Apr 04, 2022 | 20:02 IST

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding date: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों बी टाउन की सबसे चर्चित खबर हैं। कई कयासों के बाद अब शादी की डेट सामने आ गई है। जानिए कब सात फेरे ले रहे हैं रणबीर-आलिया...

Loading ...
Ranbir Kapoor And Alia BhattRanbir Kapoor And Alia Bhatt
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt
मुख्य बातें
  • रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस का इंतजार खत्म हुआ।
  • बॉलीवुड का ये सबसे चर्चित कपल अप्रैल के दूसरे हफ्ते शादी करने जा रहा है।
  • आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की डेट सामने आ गई है।

Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding date. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। तमाम कयास और अफवाहों के बाद ये कपल आखिरकार अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। यही नहीं, शादी के डेट भी सामने आ गई है। बॉलीवुड का ये सबसे पॉपुलर कपल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही सात फेरे लेगा। 

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding date) को शादी करेंगे। दोनों के करीबी सूत्रों ने इस तारीख को कंफर्म किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया के नाना नरेंद्र नाथ राजदान की सेहत काफी कमजोर है। इस कारण शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, 'आलिया के नानाजी अपनी पोती और रणबीर की शादी देखना चाहते हैं। ऐसे में जल्दीबाजी में इस शादी को प्लान किया गया, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे। ये शादी आरके स्टूडियोज में ही होगी और फिलहाल कुछ भव्य समारोह प्लान नहीं किया है।'

AliaBhattandRanbirKapoortotietheknotnextyearinKashmir?|HindiMovieNews-TimesofIndia

Also Read: क्या अप्रैल में होने जा रही है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी, आंटी रीमा जैन ने किया ये बड़ा इशारा

नहीं तैयार हुई गेस्ट लिस्ट
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) चेंबूर स्थित आरके स्टूडियोज में सामान जुटाने के लिए काम कर रहे हैं। अभी शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने नहीं आई है। कपल अपने करीबी रिश्तेदारों से उनकी उपलब्धता की जानकारी ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग प्लानर शादी स्क्वाड और मेहंदी एक्सपर्ट वीना नगदा को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, वीना नगदा ने इससे इंकार किया था। सूत्रों के मुताबिक शादी के फंक्शन एक या दो दिन के होंगे, जिसमें केवल करीबी शामिल होंगे।

घरवालों ने कही थी ये बात 
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी पर अंकल रणधीर कपूर ने कहा था, 'मैं अभी मुंबई में नहीं हूं और मैंने शादी के बारे में कुछ भी नहीं सुना है। अगर हमारे घर पर इतनी बड़ी शादी हो रही होगी तो किसी ने मुझे जरूर फोन करके बताया होता।'

रणबीर की आंटी रीमा जैन ने शादी पर कहा था, 'मुझे अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं पता। वह दोनों शादी करेंगे लेकिन, कब ये मुझे नहीं पता। ये वह दोनों ही तय करेंगे और अचानक आपको सभी चीज मालूम हो जाएगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।