- सुशांत के निधन के बाद लोगों में बॉलीवुड के डार्क साइड को लेकर काफी बहस हो रही है।
- भाई-भतीजावाद, गुटबाजी और अफवाहों जैसे मुद्दों पर लोग चर्चा कर रहे हैं।
- एआर रहमान ने हाल ही में बताया कि बॉलीवुड में गिटबाजी कैसे काम करती है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों में बॉलीवुड के डार्क साइड को लेकर काफी बहस हो रही है। भाई-भतीजावाद, गुटबाजी और अफवाहों जैसे मुद्दों पर लोग चर्चा कर रहे हैं। कंगना रनौत कुछ चौंकाने वाले खुलासों के साथ आगे आईं। हालांकि जब एआर रहमान ने बताया कि बॉलीवुड में गिटबाजी कैसे काम करती है तो लोगों को बड़ा झटका लगा है। रहमान ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में एक पूरा गैंग उनके खिलाफ काम कर रहा है। इस गैंग के कारण ही उनके खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही है। इस कारण उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया जा रहा है। इस खुलासे को 2, 4 दिन ही हुए हैं कि बॉलीवुड साउंड डिजाइनर रेसुल पोकुट्टी(Resul Pookutty)ने अपने साथ हुई आपबीती बताई है।
बॉलीवुड-हॉलीवुड, तमिल, मलयालम फिल्मों में काम कर चुके और स्लमडॉग मिलेनियर में बेस्ट साउंड मिक्सिंग में ऑस्कर जीत चुके रेसुल पोकुट्टी गुटबाजी को लेकर बात की है। रेसुल पोकुट्टी ने शेखर कपूर के एआर रहमान के लिए किए गए ट्वीट पर लिखा, 'डियर शेखर कपूर इस बारे में मुझसे पूछें। मैं टूटने के करीब से गुजरा था क्योंकि ऑस्कर जीतने के बाद कोई भी मुझे हिंदी फिल्मों में काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मुझे तंग कर दिया था। ऐसे प्रोडक्शन हाउस थे जो मेरे मुंह पर कहते थे- हमें आपकी जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी मुझे प्यार है मेरी इंडस्ट्री से, इसके लिए ....।'
शेखर कपूर के इस ट्वीट पर बोले रेसुल पोकुट्टी
डायरेक्टर शेखर कपूर ने ए.आर.रहमान का इसी गुटबाजी पर एक इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा था- 'तुम जानते हो एआर रहमान तुम्हारी क्या समस्या है? तुम ऑस्कर के लिए नोमिनेट हुए और तुम्हें ये अवॉर्ड भी मिला। ऑस्कर मिलना यानी बॉलीवुड में टैलेंट का मरना। तुमने साबित कर दिया कि तुम्हारे पास इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड उसे हैंडल नहीं सकता।' ए.आर.रहमान ने शेखर कपूर के ट्वीट के जवाब में लिखा- 'खोया पैसा, खोई शोहरत वापस आ सकती है।'