- सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं।
- सारा तेंदुलकर के पेरेंट्स उनके निर्णय को काफी सपोर्ट कर रहे हैं।
- सारा तेंदुलकर की एक्टिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है।
Sara Tendulkar Bollywood Debut. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। सारा तेंदुलकर पहले से ही सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा की एक्टिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। यही नहीं, वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए एक्टिंग भी सीख रही हैं। सारा ने भले ही लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है लेकिन, वह ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा बनना चाहती हैं। अब सचिन के फैंस इंतजार कर रहे हैं कि सारा अपनी एक्टिंग स्किल्स से कैसे उन्हें सरप्राइज करती हैं।
Also Read: अर्जुन तेंदुलकर की आईपीएल में हुई एंट्री, तो बहन सारा ने लिखा ये खास संदेश
पहले भी उड़ी थी अफवाह
सूत्रों के मुताबिक, 'सारा काफी टैलेंटेड हैं। इसके अलावा उनके पेरेंट्स भी इस फैसले में काफी सपोर्टिव हैं।' गौरतलब है कि 24 साल की सारा तेंदुलकर के बॉलीवुड में कदम रखने की पहले भी अफवाह उड़ चुकी है। खबरों में दावा किया गया था सारा तेंदुलकर शाहिद कपूर के अपोजिट डेब्यू करेंगी। हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने इस अफवाहों को सिरे से खारिज किया था। मास्टर ब्लास्टर ने तब कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं और सारा के फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने की खबरें सरासर झूठ है।
सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोविंग वाली स्टार किड हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर सारा अपनी वेकेशन और पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज शेयर करती हैं।
सारा का जन्म साल 1997 में हुआ था। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है। सारा ने अपना ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से किया है।