- दबंग 3 के गाने 'हुड़ हुड़' के विवाद पर सलमान खान ने कही ये बात
- सलमान ने कहा गाने या फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है
- सलमान से पहले गाने की कोरियोग्राफर ने भी विवाद पर बात की थी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का पलके बिछाएं इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज हुआ है। इस गाने से पहले 'हुड़ हुड़' सॉन्ग सामने आया था। जिसके कुछ सीन्स को लेकर काफी विवाद हो गया था और फिल्म का बॉयकॉट करने तक की मांग की जा रही थी। 'मुन्ना बदनाम हुआ' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान सलमान ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
दरअसल गाने में सलमान के पीछे साधुओं को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है। इसी को लेकर हिंदू जन जागृति समिति का कहना है कि साधुओं को ऐसे दिखाकर उन्होंने हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। साथ ही इसके एक सीन में सलमान तीन लोगों से आशीर्वाद लेते हैं, जो राम, विष्णु और शिवजी के रूप में हैं। इन्हीं सबकी वजह से हिंदू जन जागृति समिति ने सेंसर बोर्ड से दबंग 3 को सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की है। हालांकि इस बारे में सलमान का कुछ और ही कहना है।
सलमान ने सॉन्ग लॉन्च के दौरान कहा कि गाने या फिल्म को लेकर कुछ भी विवादित नहीं है। 'हुड़ हुड़' गाना दबंग टीम का है। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के नाम से लाइमलाइट में आने की कोशिश के लिए ये विवाद किया गया है।
सिर्फ सलमान ही नहीं, इस गाने की कोरियोग्राफर शबिना खान भी इस विवाद पर बोल चुकी हैं। शबिना ने ईटाइम्स से कहा था कि गाने में साधुओं को गिटार के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। लेकिन ये असली साधू नहीं हैं। ये साधू के गेट-अप में डांसर्स हैं, जो कोरियोग्राफ किए गए स्टेप्स कर रहे हैं। हमने ये गाना मध्य प्रदेश के महेश्वर में शूट किया था। वहां कुछ साधु थे, जो शूट देखने के लिए इकट्ठे हुए थे। आप उन्हें गाने के बैकग्राउंड में देख सकते हैं। शबिना के मुताबिक गाने की कोरियोग्राफी में कुछ भी अपमानजनक नहीं है। उनके मुताबिक पहले भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स ने साधू के कपड़े पहनकर एक्टिंग की है।
फिल्म की अगर बात करें तो दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर नजर आने वाले हैं। वहीं इसमें विलेन का रोल साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप निभा रहे हैं। दबंग 3 जल्द ही 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।