- सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है
- अगर सारा एक्टर नहीं होती तो इस सीरियस प्रोफेशन में जाना जाती थी
- सारा फिलहाल कुली नं. 1 की शूटिंग कर रही हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म कुली नं. 1 में बिजी हैं। इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। सारा ने पिछले साल ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रह चुकी हैं। हाल ही में सारा ने बताया कि वे अगर एक्ट्रेस ना होती तो किस फील्ड में करियर बनाती।
मीडिया से बातचीत के दौरान सारा ने बताया कि घर से दूर पढ़ाई करने से खुद को बेहतर तरीके से जानने की आजादी और अवसर मिलता है। विदेश में पढ़ाई ने मुझे विविधता का सम्मान करना सिखाया है। न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने से मुझे खुद की तलाश करने में मदद मिली, क्योंकि वहां लोग मुझे सैफ और अमृता की बेटी के रूप में नहीं पहचानते थे। इसने मुझे सहनशील बनाया। मैं अपने भाई इब्राहिम को भी घर से दूर बाहर पढ़ाई करने के लिए कहती हूं।
इस दौरान सारा से पूछा गया कि अगर वे एक्टिंग में नहीं आती तो वे क्या करती। इस पर सारा ने जवाब दिया कि अगर मैं एक्टिंग नहीं करती तो वकील या नेता होती। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है। वे बात में राजनीति ज्वॉइन कर सकती हैं।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो सारा, वरुण के साथ कुली नं. 1 को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के कुछ पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। कुली नं. 1 अगले साल 1 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा सारा, इम्तियाज अली की फिल्म आज कल भी कर रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ बनेगी। आज कल अगले साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।