- शबाना आजमी ने 18 सितंबर को अपना बर्थडे मनाया।
- बर्थडे के मौके पर शबाना आजमी ने एक्सीडेंट को याद किया है।
- शबाना आजमी ने कहा मैं बेहोश हो गई थीं। मैं बाल-बाल बची थीं।
मुंबई. वेट्रन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने शुक्रवार (18 सितंबर) को अपना 70वां बर्थडे मनाया है। इस मौके पर शबाना आजमी ने एक बार फिर सड़क हादसे को याद किया है। शबाना ने बताया कि किस तरह से वह इस एक्सीडेंट से बाल-बाल बची थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शबाना आजमी ने कहा- 'मैं बेहोश हो गई थीं। मुझे बताया कि वह काफी करीब था। मेरे दिमाग में चोट लगी थी, इस कारण मैं कह सकती हूं कि मेरे पास दिमाग है। हालांकि, 40 दिन बाद मैंने काम शुरू कर दिया।'
बकौल शबाना आजमी- '40 दिन बाद मैंने बुडापेस्ट में फिल्म हालो की शूटिंग शुरू कर दी थी। अब मैं निखिल आडवाणी की फिल्म मोगुल्स क शूटिंग कर रही हूं। काम आपको हमेशा आगे बढ़ाता रहता है और आपको आगे बढ़ते रहना होगा।'
अब रहती हूं ज्यादा सावधान
शबाना आजमी ने कहा कि- 'अभी भी मैं खंडाला जाती हूं, लेकिन थोड़ा ज्यादा सावधान रहती है। हालांकि, ऐसा भी नहीं कि सारा टाइम वही सोचना है। मुझे लगता है कि हमें अपनी जिंदगी खुलकर जीनी चाहिए।'
फैंस को शुक्रिया कहते हुए शबाना ने कहा- 'मुझे इतनी इज्जत मिली और दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से कई लोगों ने मेरी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की थी। यह भी एक कारण थीं कि मैं जल्दी रिकवर हो गई थीं।'
ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे
शबाना आजमी ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर कहा कि दिन से ही दोस्त और साथी मुझसे मिलने आए थे। अब इस वक्त, मैं सोचती हूं कि इन मुश्किलों के वक्त में ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारे बिल्डिंग में कोरोना केस आया है। हम काफी सतर्क रह रहे हैं।
शबाना आजमी ने परिवार का किस्सा शेयर करते हुए बताया- '1986 में मैं झुग्गी-झोपड़ी के लिए दूसरी जमीन को लेकर आनंद पटवर्धन के साथ भूख हड़ताल पर थी। मेरी मां काफी नर्वस हो गईं और मेरे पिता से कहा कि मुझे समझाए। मेरे पिता ने एक टेलिग्राम भेजा जिसमें लिखा था- 'बेस्ट ऑफ लक कॉमरेड।'