लाइव टीवी

Shah Rukh Khan Pathan Look: बेटी सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने आए शाहरुख खान, 'पठान' लुक में दिखे एक्टर

Shah Rukh Khan with Daughter Suhana Khan
Updated Feb 01, 2021 | 14:42 IST

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, जहां वो बेटी सुहाना खान को ड्रॉप करने आए थे। इस दौरान शाहरुख फिल्म पठान के लुक में दिखे।

Loading ...

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपनी अगली फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उनके बॉडी डबल दुबई की सड़कों पर फिल्म के स्टंट सीन शूट करते नजर आए थे। इस बीच शाहरुख मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां वो अपनी बेटी सुहाना खान को ड्रॉप करने आए। शाहरुख ने एयरपोर्ट के गेट तक सुहाना को छोड़ा और जाते हुए उन्हें गले लगाया। इस दौरान शाहरुख लंबे बालों में नजर आए और कैप लगाए हुए थे। सुहाना को एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद शाहरुख अपनी फैंसी रेड कार को ड्राइव कर बेटे अबराम के साथ रवाना हो गए। इस दौरान तीनों ब्लैक मास्क पहने हुए थे। मालूम हो कि सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।