- कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
- कैप्टन विक्रम बत्रा और माधुरी दीक्षित का खास कनेक्शन हैं।
- कैप्टन विक्रम बत्रा से एक पाकिस्तानी सैनिक ने माधुरी दीक्षित को देने की मांग की थी।
मुंबई. 1999 कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं। महावीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को कैप्टन बत्रा महज 24 साल की उम्र में वीरगित को प्राप्त हो गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्रम बत्रा का माधुरी दीक्षित से खास कनेक्शन हैं।
साल 1999 में कैप्टन विक्रम बत्रा 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स की टुकड़ी के साथ कारगिल में तैनात थे। उनकी बटालियन को मुश्को घाटी पर कब्जा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस कड़ी में विक्रम बत्रा को प्वाइंट 5140 की चोटी पर कब्जा जमाना था। विक्रम का कोडनेम शेरशाह था। विक्रम अपनी बटालियन के साथ लगातार आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान भारतीय फौज का उत्साह और जोश सातवें आसमान में था।
पाकिस्तानी फोज ने की ये डिमांड
कैप्टन विक्रम बत्रा पाकिस्तानी बंकर के सामने पहुंच गए थे। तभी एक पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, 'शेरशाह ऊपर मत आना वरना बहुत बुरा होगा। इस पर विक्रम बत्रा और उनके साथियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। इसके बाद पाकिस्तानी बंकर से आवाज आई, 'हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम चले जाएंगे।' विक्रम बत्रा ने इसके बाद जवाबी फायरिंग की, जिससे वह सैनिक ढेर हो गया। इसके बाद कैप्टन ने कहा, 'विद लव फ्रॉम माधुरी।'
जीतने के बाद कहा 'ये दिल मांगे मोर'
कैप्टन विक्रम बत्रा ने प्वाइंट 5140 में भारतीय तिरंगा लहरा दिया था। इसके बाद उन्होंने चोटी से रेडियो के जरिए अपना विजय उद्घोष ‘यह दिल मांगे मोर’ कहा तो सेना ही नहीं बल्कि पूरे भारत में उनका नाम छा गया।
कैप्टन विक्रम बत्रा को 15 अगस्त 1999 को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया जो 7 जुलाई 1999 से प्रभावी हुआ। आपको बता दें कि शेरशाह 12 अगस्त 2021 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।