- मेजर विक्रम बत्रा की बायोपिक शेरशाह से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक जारी हुआ है।
- कियारा आडवाणी फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभा रही हैं।
- विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
मुंबई. 1999 कारगिल युद्ध के हीरो मेजर विक्रम बत्रा की बायोपिक 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेजर विक्रम बत्रा का किरदार निभाएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में नजर आएंगी। कियारा ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। रियल लाइफ में विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी एक मिसाल है।
डिंपल चीमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और विक्रम बत्रा और की पहली मुलाकात साल 1995 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों ने एमए इंग्लिश में एडमिशन लिया था। इस दौरान विक्रम का सिलेक्शन आर्मी में हो गया और वह ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून चले गए। इस कारण दोनों का ही पोस्टग्रेजुएशन पूरा नहीं हो सका। डिंपल कहती हैं, 'आईएमए में उनके सिलेक्शन ने हमारे रिश्ते को पक्का कर दिया था।'
खून से भरी थी मांग
डिंपल इंटरव्यू में बताती हैं, 'एक बार हम गुरुद्वारे में निशान साहिब की परिक्रमा कर रहे थे। वह मेरे पीछे चल रहे थे। परिक्रमा पूरी करने के बाद उसने अचानक कहा, 'बधाई हो मिसेज बत्रा। मैंने देखा उसने मेरे दुपट्टे का एक छोर पकड़ा हुआ था। एक मुलाकात में जब मैंने उससे शादी के बारे में बात की तो उसने बिना कुछ कहे अपने वॉलेट से ब्लेड निकाली और अपने अंगूठे पर चलाई। इसके बाद खून से मेरी मांग भर दी थी।'
नहीं की आज तक शादी
विक्रम बत्रा सात जुलाई 1999 को अपनी डेल्टा कंपनी के साथ प्वाइंट 5140 पर कब्जा करने जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्वाइंट 4750 और प्वाइंट 4875 पर कब्जा किया था। प्वाइंट 5140 पर दुश्मन की गोलीबारी में विक्रम बत्रा शहीद हो गए।
विक्रम बत्रा की शहादत के बाद डिंपल चीमा ने कभी भी शादी नहीं की थी। डिंपल कहती हैं, '1999 में कारगिल युद्ध से लौटने के हम शादी करने वाले थे। लेकिन वह लौटा नहीं। जीवनभर का दर्द और अपनी यादें मुझे दे गया।'