- मशहूर गायिका श्रेया घोषाल का आज (12 मार्च) को जन्मदिन है
- उन्होंने 4 साल की उम्र में गायकी की शुरुआत की थी
- 6 साल की उम्र में रावतभाटा क्लब में पहला स्टेज शो किया था
Shreya Ghoshal Birthday: सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल का आज (12 मार्च) को जन्मदिन है। आज ही के दिन साल 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उनका जन्म हुआ था, जबकि उनका पालन राजस्थान के रावतभाटा में हुआ। उन्होंने 4 साल की उम्र में गायकी की शुरुआत की थी और महज 6 साल की उम्र में रावतभाटा क्लब में अपना पहला स्टेज शो किया था।
साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में गाना गाया। इसके बाद बॉलीवुड में श्रेया ने एक के बाद कई बेहतरीन गाने गाए और कुछ ही समय में उनका नाम बॉलीवुड की टॉप गायिकाओं में शुमार हो गया। दरअसल, श्रेया घोषाल को संजय लीला भंसाली ने 75वें चिल्ड्रेन्स डे स्पेशल शो में परफॉर्म करते हुए देखा था। श्रेया की परफॉर्मेंस से वह इतने इंप्रेस हुए कि उन्हें फिल्म देवदास में गाने का मौका दिया था। इस फिल्म में उन्होंने बैरी पिया, 'छलक-छलक, डोला रे गाने गाए थे।
Also Read: जान्हवी कपूर को लेकर ये था श्रीदेवी का सपना, नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
श्रेया घोषाल की कमाई
acknowledge.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेया घोषाल की कुल संपत्ति लगभग $ 25 मिलियन है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 182 करोड़ से है। उनकी आय का अधिकांश हिस्सा सिंगिंग से आता है। वह विभिन्न म्यूजिक रियलिटी टीवी शो में जज के रूप में भी दिखाई दी हैं। फिल्मी गाने, एल्बम, लाइव कॉन्सर्ट से वह कमाई करती हैं। गायिका श्रेया घोषाल की प्रति माह आय 1 करोड़ से अधिक और वार्षिक आय 12 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।
कल्याणजी-आनंदजी श्रेया की आवाज से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने उनके पिता को श्रेया की बेहतरी और संगीत की अच्छी तालीम के लिए मुंबई शिफ्ट होने की सलाह भी दी। बाद में जब श्रेया मुंबई आईं तो उन्होंने कल्याणजी आनंदजी से संगीत की बारीकियां सीखी। यहीं एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से श्रेया ने पढ़ाई की और एसआईईएस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
अमेरिका मनाता है खास दिन
कई फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकीं श्रेया घोषाल के नाम अमेरिका में एक दिन डेडिकेट किया गया है। अमेरिका के ऑहियो राज्य के गवर्नर ट्रिक स्ट्रिकलैंड ने 26 जून श्रेया को समर्पित करते हुए इसे श्रेया घोषाल डे के नाम से मनाने का एलान किया था। 2010 में पहली बार श्रेया घोषाल डे मनाया गया था।