- सुशांत की मौत के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई है
- लोगों का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव होता है
- सुशांत ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक कामयाबी के झंडे गाड़े थे
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। फिल्म जगत से लेकर उनके फैंस तक सदमे में है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। उनके निधन के बाद से भाई-भतीजावाद, मानसिक स्वास्थ्य और डिप्रेशन जैसे तमाम मुद्दों पर बहस छिड़ गई है। लोग बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर कुछ ही ज्यादा नाराज दिख रहे हैं, जिसके बाद कुछ सेलेब्रेटीज की सोशल मीडिया फॉलोइंग पर असर पड़ा है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट और मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर की ऑनलाइन पॉपुलेरिटी में कमी आई है।
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, करण जौहर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 11 मिलियन से घटकर 10.8 मिलियन तक पहुंच गई है। इसके अलावा आलिया भट्ट के भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। आलिया के इंस्टाग्राम पर 48.4 फॉलोअर्स थे जो अब कम होकर 48.3 मिलियन रह गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ दिनों में सुशांत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 9 मिलियन से बढ़कर 11.8 मिलियन हो गए हैं।
मालूम हो कि कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। उनके घर से कोई सुसाइड नोट बरमाद नहीं हुआ था। पुलिस ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन से गुजरे रहे थे। सुशांत ने अपनी एक्टिंग करियर का आगाज छोटे पर्दे से किया था और फिर साल 2013 में 'काई पो चे' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। वह कुछ ही सालों में अपनी एक अलग पहचान में कामयाब हुए थे। उनकी बड़े पर्दे पर आखिरि फिल्म 'छिछोरे' थी, जो पिछले साल रिलीज हुई थी।