लाइव टीवी

Fathers Day: सोनम कपूर ने लिखा- 'मैं अपने पिता की बेटी, हां मैं उनकी वजह से हूं यहां'

Updated Jun 21, 2020 | 19:14 IST

Sonam Kapoor Tweets: सोनम कपूर ने नेपोटिज्म पर चल रही बहस के बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई ट्वीट शेयर किए हैं। सोनम ने लिखा- 'मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और यह मेरा कर्म है कि मैं उनके घर पर पैदा हुई।'

Loading ...
Sonam Kapoor, Anil Kapoor
मुख्य बातें
  • सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर फादर्स डे पर एक पोस्ट लिखा है।
  • सोनम ने इस पोस्ट में स्वीकार किया कि वह आज जो हैं अपने पिता के कारण हैं।
  • सोनम ने इसके अलावा लिखा कि पिता के कारण उन्हें विशेषाधिकार मिले हैं।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) की बहस एक बार फिर शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस स्टारकिड्स के निशाने पर हैं। अब सोनम कपूर ने फादर्स डे पर एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। 

सोनम कपूर ने लिखा- 'मैं आज फादर्स डे पर एक बात कहना चाहती हूं, हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं उनकी वजह से यहां हूं। ये सही है कि मुझे कुछ विशेषाधिकार प्राप्त हुए हैं। यह कोई अपमान नहीं है।' 

सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- 'मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और यह मेरा कर्म है कि मैं उनके घर पर पैदा हुई हूं। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।' इसके अलावा सोनम कपूर ने लिखा- 'इस दुख की घड़ी में परेशान करना, बदला लेना और अपना एजेंडा बढ़ाना ये आपके कर्म हैं। भगवान आपको माफ करें।

शेयर किए नफरत भरे कमेंट्स 
सोनम कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट्स सेक्शन बंद कर दिया था। सोनम ने अब उन्हें मिलने वाले नफरत भरे कमेंट्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सोनम ने लिखा कि लोग मेरे उस बच्चे की मौत की दुआ मांग रहे हैं, जो अभी पैदा भी नहीं हुआ। 

सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'दोस्तों मैं नफरत और नकारात्मकता से दूर नहीं भागती। मुझे उन लोगों पर तरस आती है, जिनके दिलों में इतनी नफरत है। हालांकि, अब सब यह मेरे दोस्तों और परिवार को परेशान कर रहा है।  मैं अपने कमेंट्स सेक्शन को बंद कर रही हूं।' 

 

इन सेलेब्स ने डिएक्टिवेट किया ट्विटर 
नेपोटिज्म पर बहस के बाद कई स्टारकिड्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विट्स अकाउंट डीएक्टिवेट किया है। उन्होंने लिखा- 'आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में।'

सोनाक्षी के अलावा साकिब सलीम, आयुष शर्मा ने भी अपना सोशल मीडिया डीएक्टिवेट कर दिया है। वहीं, सलमान खान ने अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वह इस घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों के साथ खड़े रहे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।