- नेहा धूपिया के टॉक शो में पहुंचे सौरव गांगुली
- अपनी बायोपिक के बारे में पूर्व क्रिकेट कप्तान ने की बात
- सौरव गांगुली के उनका रोल करने को लेकर दी मजेदार प्रतिक्रिया
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हाल ही में नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में नजर आए थे। शो में, उन्होंने इस बारे में बात की कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वह किस बॉलीवुड अभिनेता को उन पर बनी फिल्म में देखना चाहते हैं। खैर, दादा ने कोई नाम नहीं लिया लेकिन नेहा धूपिया ने सुझाव दिया कि क्या ऋतिक रोशन उनका किरदार निभा सकते हैं?
सौरव गांगुली ने तुरंत मजेदार जवाब देते हुए कहा कि स्क्रीन पर उनके जैसा दिखने के लिए ऋतिक को अपने शरीर पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, 'लेकिन पहले उसे मेरी तरह बॉडी बनानी होगी। बहुत से लोग कहेंगे कि ऋतिक का शरीर कैसा है, वह कितना अच्छा दिखता है, और वह कितना मस्कुलर है। लोग कहेंगे कि ऋतिक जैसी बॉडी बनानी चाहिए। लेकिन, ऋतिक को मेरी फिल्म शुरू करने से पहले मेरी तरह बॉडी बनानी होगी।'
बेटी के ट्रोल करने पर बोले सौरव:
सौरव गांगुली ने अपनी बेटी सना की ओर से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि, मैंने एक बार रविवार को काम करने के बारे में कहा था और वह अभी जागी ही थी। इसलिए, वो कह रही थी कि आप रविवार को काम करके तो देखिए मैं दोपहर 1 बजे सोकर उठी हूं। क्योंकि, उसने अभी-अभी अपनी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी की थीं। मुझे लगता है कि बहुत सारे ट्रोल मजेदार हैं। बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि आपको अपनी बेटी को ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ट्रोल नहीं करने के लिए कहना चाहिए। मैंने कहा जो उसे करना है वह कर सकती है, क्योंकि मुझे पता है कि वह सकारात्मक रवैये में वो बात बोल रही है और मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।'
करण जौहर के सौरव पर फिल्म बनाने की अफवाहें:
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले, करण जौहर के सौरव गांगुली पर एक बायोपिक बनाने की अफवाहें थीं और इसमें ऋतिक रोशन को कास्ट करने की बात की जा रही थी। यह भी कहा गया कि एकता कपूर भी फिल्म से जुड़ेंगी।
इस बारे में एक बार सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हां, एकता कपूर ने मुझसे संपर्क किया और हमने एक बार इस बारे में बात की थी। इससे आगे कुछ नहीं हुआ। मैंने कभी बायोपिक के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है।'