- श्रीदेवी की 24 फरवरी को दूसरी डेथ एनिवर्सरी है।
- श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म हिम्मतवाला से डेब्यू किया था।
- श्रीदेवी की अपने को स्टार जीतेंद्र के साथ अफेयर की अफवाह उड़ी थी।
मुंबई. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की 24 फरवरी को दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। 24 फरवरी 2018 को सुबह श्रीदेवी की दुबई में पानी में डूबने के कारण मौत हो गई थी। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म हिम्मतवाला से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके को स्टार जीतेंद्र के साथ अफेयर की अफवाह उड़ी थी। इस पर श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी।
श्रीदेवी ने अफेयर की अफवाहों पर कहा था- ऐसा कुछ नहीं है। मैं आज तक जीतू के होटल के कमरे में नहीं गई थी। इसके अलावा वह कभी मेरे घर भी नहीं आया था। मैं जानती हूं कि लोग मेरे बारे में गलत कह रहे हैं। लेकिन, जो मैंने कहा वो सच है।
श्रीदेवी के मुताबिक-'मैं भले ही एक भोली-भाली लड़की हूं, लेकिन मैं मूर्ख नहीं हूं। मैं काफी सोच समझकर चलने वालीं शख्स हूं। सबसे बड़ी बात मैं ऐसी लड़की नहीं हूं जिसका कई मर्दों के साथ संबंध हो, जो घर तोड़े।'
परिवार पर पड़ता है असर
श्रीदेवी ने इस इंटरव्यू में कहा कि इस तरह की अफवाहों का असर उनके परिवार पर पड़ता है। हालांकि, वह जीतेंद्र से मिले हैं। ऐसे में उन्हें पता है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी दम नहीं है। मेरे घरवाले थोड़े रूढ़ीवादी हैं। लेकिन, वह जानते हैं कि इंडस्ट्री में क्या होता है।
बकौल श्रीदेवी- 'मेरे घरवाले इसके अलावा जीतू से एक बार नहीं, कई बार मिल चुके हैं। उन्हें वह बेहद शरीफ इंसान लगते हैं। वहीं, मुझे इन सभी अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मुझे आदत हो गई है।'
इस बात ने किया प्रभावित
श्रीदेवी ने जीतेंद्र की तारीफ करते हुए इस इंटरव्यू में कहा था- 'वह बहुत ही अच्छे शख्स हैं। मैं कभी नहीं भूल सकती कि उन्होंने शूटिंग के पहले दिन मेरी कितनी मदद की थी। मैं काफी नर्वस थीं, क्योंकि हिंदी मेरे लिए एक नई भाषा थी।'
श्रीदेवी कहती हैं- 'जीतू ने मुझे मॉरल सपोर्ट और कॉन्फिडेंस दिया, जिसकी मुझे उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत थी। वह कई बार मुझे सहज करने के लिए लीक से हटकर गया और डायलॉग को समझाया। उसके इस व्यवहार ने मुझे काफी प्रभावित किया।'