- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मुहिम को सुब्रमण्यम स्वामी ने सपोर्ट किया है।
- बीजेपी सांसद ने कहा कि दाल में कुछ काला है।
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मुहिम से बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी जुड़ गए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने एडवोकेट इशकरन भंडारी से इस मामले से जुड़े दस्तावेज की समीक्षा करने के लिए कहा था। अब स्वामी ने लाइव आकर कहा कि वह इसके लिए हाईकोर्ट में भी अपील करेंगे।
डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी एडवोकेट इशकरन भंडारी के साथ लाइव आए थे। डॉक्टर स्वामी ने कहा- 'दाल में कुछ काला है। इस केस के लिए सीबीआई जांच बेहद जरूरी है। अगर इसकी इजाजत नहीं मिलती तो वह हाईकोर्ट तक जाएंगे।'
डॉक्टर स्वामी कहते हैं- 'ये केवल बॉलीवुड की बात नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया से लोग सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई जांच कर रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि असली गुनहगार कौन है। हम नहीं चाहते कोई जेल जाए या किसी को सजा हो। हमें कुछ सवालों के जवाब चाहिए।'
डॉक्टर स्वामी ने कहा- हो सकती है 10 साल की सजा
सुब्रमण्यम स्वामी ने वीडियो में कहा- 'सुशांत सिंह राजपूत ने अगर सुसाइड भी की है। इसके लिए उन्हें अगर उकसाया गया या ब्लैकमेल किया गया तो ये क्रिमिनल लॉ के तहत कानूनी जुर्म है। ऐसा करने पर धारा 306 और 308 के तहत 10 साल की सजा हो सकती है।'
डॉक्टर स्वामी ने एक पोर्टल की भी शुरुआत की है। इसके जरिए लोग इस केस संबंधित सीधे उनसे बात कर सकते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस डॉक्टर स्वामी की तारीफ कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का सच सामने आएगा।
डॉ. स्वामी ने किया था ट्वीट
सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैंने एडवोकेट इशकरण भंडारी से कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच के लिए जनहित याचिका फाइल करें।'
आपको बता दें कि भाजपा नेता और महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसक अलावा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहातगी ने भी इस केस की सीबीआई जांच की मांग की है।