- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सुशांत आत्महत्या मामले की जांच पर सवाल उठाए हैं।
- डॉक्टर स्वामी ने एंबुलेंस ड्राइवर के खुलासे पर कहा कि मामला सुलझने वाला नहीं है।
- डॉक्टर स्वामी ने कहा कि सीबीआई कूपर अस्पताल के डॉक्टर से कड़ी पूछताछ करेगी।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है। Times Now की रिपोर्ट के बाद भाजपा नेता डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा- 'एंबुलेंस स्टाफ, जो सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी अस्पताल ले गया था उसके मुताबिक एक्टर के पैर मुड़ हुए थे, जैसे वह टूटे हुए हो।'
डॉक्टर स्वामी आगे लिखते हैं- 'सीबीआई के लिए इतना काफी है कि वह डॉक्टर आर.सी.कूपर म्युनसिपल अस्पताल के पांच डॉक्टरों से कड़ी पूछताछ करें, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया है। केस की कड़ियां खुल रही हैं।'
अस्पताल में डर का माहौल
Times Now से बातचीत में डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि- 'मैंने मुंबई के अपने सभी कॉन्टैक्ट का इस्तेमाल किया ताकि पता चल सके कि पोस्टमॉर्टम की कोई फोटो मौजूद है। वहां हर कोई डरा हुआ है।'
रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल के आरोपों पर डॉ. स्वामी ने कहा कि- 'हर किसी की स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन आपने (Times Now) सब कुछ बिगाड़ दिया है। मुझे हैरानी है कि रिया चक्रवर्ती बिना किसी पुख्ता सूबूत के ये सब कह रही है।'
एंबुलेंस ड्राइवर ने किए थे ये खुलासे
Times Now से बातचीत में सुशांत की डेडबॉडी को देखने वाले एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि एक्टर के पैर मुड़ हुए थे। पैरों में चोट के निशान थे। यही नहीं, ड्राइवर के मुताबिक जब सुशांत का शरीर भी पीला पड़ चुका था।
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंदरजीत चक्रवर्ती से आज प्रवर्तन निदेशालय दूसरे दौर की पूछताछ कर रहा है। रिया, उनके भाई और पिता फिलहाल ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं।