लाइव टीवी

Sushant Singh Rajput से फैन ने की थी जल्दी नहीं मरने की अपील, वायरल हो रहा अभिनेता का जवाब

Updated Jul 16, 2020 | 09:42 IST

Sushant Singh chat with Fan on Death: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 1 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। इस बीच मौत को लेकर उनकी एक फैन से सोशल मीडिया पर चैट वायरल हो रही है।

Loading ...
जब फैन ने सुशांत सिंह राजपूत को दी थी न मरने की सलाह
मुख्य बातें
  • फैन ने सुशांत सिंह राजपूत को दी थी जल्दी नहीं मरने की सलाह
  • सुशांत ने भी दिया था यूजर के कमेंट का जवाब
  • अभिनेता की मौत के बाद वायरल हुआ बातचीत का स्क्रीनशॉट

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद से लगातार उनके नाम की चर्चा फैंस में हो रही है और अलग अलग तरह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। दिवंगत अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे और समय-समय पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत भी करते थे। अब हाल ही में एक फैन और सुशांत के बीच हुई एक बातचीत इंटरनेट पर चर्चा में बनी हुई है, जहां सोशल मीडिया यूजर ने सुशांत सिंह से जल्दी नहीं मरने के लिए कहा था।

यूजर ने कमेंट में लिखा, 'सर, सर, सर, कृपया आप जल्दी न मरें और अच्छा काम करके हम जैसे लोगों को प्रेरित करते रहें। आपके जैसे बहुत कम, बहुत ही कम लोग बचे हैं। प्लीज, प्लीज, प्लीज किसी भी स्थिति में हार नहीं मानें।'

इसके लिए, 'राब्ता' के अभिनेता ने जवाब दिया,  'हां मैं निश्चित रूप से ऐसा ही करूंगा। प्रोत्साहन के आपके शब्दों के लिए धन्यवाद। नहीं मरने की सलाह ने मुझे हंसने पर मजबूर कर दिया। हाहाहा। पक्का दोस्त।'

अब सुशांत और फैन के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे आप यहां देख सकते हैं।

सुशांत के बाद फैन ने फिर से मजाक करते हुए कमेंट किया, 'यह स्पष्ट रूप से एक मजाक था। हाहाहा। मुझे खुशी है आपको हंसी आई। मैं आपके स्पेस स्टेशन पर काम करने के लिए तैयार हूं, भले ही मुझे सफाईकर्मी का काम मिले।'

इस बीच कल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा होने पर उनके कई जानने वालों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेता की मौत के मामले की जांच पुलिस कर रही है जो कथित तौर पर कुछ हफ्तों में खत्म हो जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।