- नेपोटिज्म की बहस को लेकर दिए बयानों पर चर्चा में आईं स्वरा भास्कर
- स्टार किड्स को बढ़ावा देने में दर्शकों की भूमिका का किया जिक्र
- अपनी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का दिया साथ
मुंबई: स्वरा भास्कर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली और अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली सेलेब्स में से एक हैं। वह समय समय पर अलग अलग मामलों को लेकर चर्चा में रहती हैं और इस बार नेपोटिज्म पर चल रही बहस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने नेपोटिज्म के कई पहलुओं को लेकर बात की, साथ ही इंडस्ट्री के अलावा दर्शकों की ओर से भी स्टार किड्स को बढ़ावा देने और नए कलाकारों की फिल्में नहीं चलने को लेकर अपने विचार रखे।
मनोरंजन वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट इंटरव्यू में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि बॉलीवुड बहुत सारे लोगों के लिए एक आसान लक्ष्य है और वे बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वे नहीं जानते कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है, वे सिर्फ बाहर बैठे हैं। कुछ लोग कही लिखी बकवास को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत कम लोगों के पास इसका सीधा अनुभव है।'
स्टार किड्स के आगे बढ़ने और नए कलाकारों के पिछड़ने पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'नेपोटिज्म का विषय महत्वपूर्ण है। हमें चर्चा में कुछ शालीनता, तर्कसंगतता और विवेक रखना चाहिए। लोगों पर आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। इंडस्ट्री की संरचना को समझना जरूरी है, स्टार-सिस्टम को समझना चाहिए कि यह कैसे विकसित हुआ, कहां से आया, इसमें दर्शकों की भूमिका क्या है?'
'स्टार किड्स की फिल्में देखने वाले आज कर रहे आलोचना'
दर्शकों को ज़िम्मेदार बताते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि अगर आप बाहरी लोगों की परवाह करते हैं, तो सिनेमाघरों में हमारी फ़िल्में देखें, यह सीधी सरल बात है। बॉक्स ऑफ़िस पर आउटसाइडर्स की फ़िल्में देखें। इरफ़ान खान की करवाण, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मोतीचूर चकनाचूर, ऋचा चड्ढा की आर्टिकल 375, राजकुमार राव की ट्रैप्ड, मेरी आरा की अनारकली, सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिरैया... इन फिल्मों को कौन देख रहा है? यह वही दर्शक हैं जो अब स्टार किड्स की आलोचना कर रहे हैं।'
'खुद पर आरोप लगाएं या इस विषय को छोड़ दें'
आगे स्वरा ने कहा, 'आप स्टार बच्चों से नफरत करते हैं, तो आप उनकी फिल्में क्यों देख रहे हैं? यदि आप हमसे बहुत प्यार करते हैं और अगर आप हमें इतना समर्थन करते हैं, तो हमारी फिल्में सिनेमाघरों में देखें, यह बिल्कुल सीधी बात है! इसलिए, मुझे लगता है, दर्शकों को भी स्टार बनाने में अपनी भूमिका पर विचार करना चाहिए। यदि आप चारों ओर आरोप लगाना चाहते हैं, तो खुद पर आरोप लगाएं या इस विषय को छोड़ दें।'
सोनम को लेकर क्या बोलीं स्वरा:
इंटरव्यू के दौरान इस बहस में सोनम कपूर का नाम आने पर बोलते हुए स्वरा उनके पक्ष में खड़ी आईं। बॉलीवुड में बाहर से आई नई कलाकार मानी जाने वाली स्वरा ने स्टार किड सोनम को लेकर कहा, 'मुझे लगता है, सोनम एक बहुत मजबूत लड़की है और मुझे यकीन है कि वह जिस भी चीज़ से जूझ रही है, उससे बाहर आ जाएगी।'
सुशांत सिंह के डिप्रेशन और आत्महत्या के बाद छिड़ी बहस को लेकर स्वरा ने कहा कि उन्हें लगता है, इंडस्ट्री के लोगों पर बहुत ही एजेंडा चालित आरोप लगाए जा रहे है, अपने व्यक्तिगत मामलों के लिए किसी की मौत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।