लाइव टीवी

बाउंसर के रोल में नजर आएंगी बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस ने शुरू की 'बबली बाउंसर' की शूटिंग

Tamannaah Bhatia Upcoming Movie
Updated Feb 18, 2022 | 10:23 IST

Tamannaah Bhatia Start Shooting: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अगली फिल्म 'बबली बाउंसर' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें वो बाउंसर के रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल तीन भाषाओं में रिलीज होगी।

Loading ...
Tamannaah Bhatia Upcoming MovieTamannaah Bhatia Upcoming Movie
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Tamannaah Bhatia Upcoming Movie
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।
  • तमन्ना फिल्म 'बबली बाउंसर' में बाउंसर के रोल में नजर आएंगी।
  • फिल्म इस साल तीन भाषाओं में रिलीज होगी।

Tamannaah Bhatia Upcoming Movie: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है, जिसका नाम है 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer)। तमन्ना की इस फिल्म को मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) डायरेक्ट कर रहे हैं जिसकी शूटिंग आज यानी 18 फरवरी को मोहाली में शुरू हो गई है। फिल्म की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। 

तमन्ना ने किया ये पोस्ट

फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना ने मधुर भंडारकर संग अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बनगी! आज से शूट शुरू!' तमन्ना ने जैसे ही ये पोस्ट किया फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी।

ये एक्टर्स भी आएंगे नजर

यह कहानी 'बाउंसर टाउन' के नाम से जाने जाने वाले उत्तर भारत के असोला फतेपुर गांव की है। 'बबली बाउंसर' में तमन्ना भाटिया लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में एक्टर सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में नजर आएंगे। मालूम हो कि इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी, जिसे तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी फिल्म के रिलीज होने की तारीख सामने नहीं आई है।

वर्कफ्रंट

तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्दी ही उनकी फिल्म F3 रिलीज होगी जिसमें एक्टर वेंकटेश और वरुण तेज नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई F2 की सीक्वल होगी। ये तेलेगु कॉमेडी फिल्म 27 मई, 2022 को रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।