TanhaJi in 100 crore club: 10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है जबकि दीपिका पादुकोण की छपाक ने 26.53 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन दोनों में एक फिल्म को राजनीति का फायदा मिला रहा है तो एक को राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एक गंभीर विषय को उठाती है और समाज को सीख देती है लेकिन यह राजनीति का शिकार हो गई है। इस फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों से मिलने पहुंची थी जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था।
ट्विटर पर उनकी फिल्म का बायकॉट शुरू हो गया। इसके बाद उन्हें कांग्रेस का साथ मिला और छपाक को कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया था। वहीं तान्हाजी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया।
कमाई की बात करें तो तान्हाजी ने बुधवार को 16.72 करोड़ रुपये कमाए जबकि छपाक ने बुधवार को 2.61 करोड़ रुपये कमाए। इस आंकड़े के साथ तान्हाजी की कुल कमाई 107 करोड़ पहुंच गई है, वहीं छपाक 26.53 करोड़ ही कमा पाई है।
Day wise collection of tanhaji
शुक्रवार- 15.10 करोड़
शनिवार- 20.57 करोड़
रविवार- 26.08 करोड़
सोमवार- 13.75 करोड़
मंगलवार- 15.28 करोड़
बुधवार- 16.72 करोड़
कुल- 107.68 करोड़
Day wise collection of Chhapaak
शुक्रवार- 4.77 करोड़
शुक्रवार- 6.90 करोड़
रविवार- 7.35 करोड़
सोमवार- 2.35 करोड़
मंगलवार- 2.55 करोड़
बुधवार- 2.61 करोड़
कुल कमाई- 26.53 करोड़