- फिल्ममेकर वाशु भागनानी बने हाउस ऑफ लॉर्ड्स के स्पेशन पैनल का हिस्सा।
- वाशु भागनानी ने की मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर चर्चा।
- मालूम हो कि वाशु भागनानी बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं।
मई का महीने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मंथ के तौर पर जाना जाता है। इस बीच बॉलीवुड फिल्ममेकर वाशु भागनानी इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में स्पेशल पैनल का हिस्सा बने। जहां मेंटल हेल्थ को लेकर चर्चा की गई।
इस पैनल की अध्यक्षता भूपिंदर संधू - माइंडफुलनेस कोच और माइंडफुलनेस जिम के संस्थापक, जीपी हिंदुजा, हिंदुजा ग्लोबल के सह-अध्यक्ष, लॉर्ड रामी रेंजर सीबीई सन मार्क के संस्थापक, यूनाइटेड किंगडम में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार जैसे नामी लोग शामिल थे।
मेंटल हेल्थ के मुद्दे पर की चर्चा
बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर्स की लिस्ट में शामिल वाशु भागनानी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भारतीय सिनेमा में अभिनेताओं, तकनीशियनों, कलाकारों समेत कई टैलेंट को मौका देने वाले वाशु भागनानी को इंग्लैंड में ये सम्मान मिला जहां उन्होंने एलीट क्लास में होने वाले मेंटल हेल्थ समस्याओं पर बात की। मालूम हो कि वाशु भगनानी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिनमें बेल बॉटम, बड़े मियां छोटे मियां, कुली नंबर 1, जवानी जानेमन, बीवी नंबर 1 आदि जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये सेलेब्स कर चुके हैं मेंटल हेल्थ पर बात
मालूम हो कि पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स मेंटल हेल्थ के बारे में बात कर चुके हैं। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, इलियाना डिक्रूज, अनुष्का शर्मा, परिणीति शर्मा, श्रद्धा कपूर, ऋतिक रोशन, करण जौहर और ऋचा चड्ढा जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं।