पद्मश्री, पद्मभूषण और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके एक्टर अनुपम खेर आज (7 मार्च) 65 साल के हो गए हैं। अनुपम खेर का जन्म शिमला में हुआ था। वह कश्मीरी पंडित समुदाय से हैं। अनुपम खेर के पिता कलर्क की नौकरी किया करते थे।
अनुपम खेर ने साल 1984 में फिल्म सारांश से डेब्यू किया था। इस फिल्म में 28 साल के अनुपम खेर ने 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। संघर्षों के दिनों में अनुपम खेर ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात गुजारा करते थे।
अनुपम खेर ने किरण खेर से साल 1985 में शादी की थी। ये अनुपम और किरण खेर दोनों की ही दूसरी शादी थी। अनुपम खेर ने साल 1979 में मधुमालती से शादी की थी। अनुपम खेर की ये अरेंज मैरिज थी। किरण खेर से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी वाइफ को तलाक दे दिया था।
अनुपम खेर के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज S, 350 कार है। इसकी कीमत दो करोड़ नौ लाख रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास स्कॉर्पियो कार है। इसकी कीमत आठ लाख रुपए है। वहीं, उनकी वाइफ के पास मर्सिडीज बेंज ML-250, CDI है। इसकी कीमत 61 लाख रुपए है।
किरण खेर के साल 2019 चुनावी एफिडेविट के मुताबिक अनुपम खेर ने कार के लिए 35 लाख रुपए से ज्यादा का लोन लिया है। अनुपम खेर अपनी मम्मी दुलारी के काफी करीब हैं। मार्च 2017 में उन्होंने शिमला में बंगला खरीदकर अपनी मां को गिफ्ट किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।