लाइव टीवी

कौन हैं 'जयेशभाई जोरदार' फेम Shalini Pandey, सुपरहिट फिल्म Arjun Reddy में लीड रोल निभाकर पाई पहचान

Updated May 10, 2022 | 08:11 IST |

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार चर्चा में है। गुजरात की पृष्‍ठभम‍ि पर आधारित यह फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है। दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह की पत्नी मुद्रा के रोल में नजर आई हैं अदाकारा शालिनी पांडेय। क्या आप जानते हैं कि शालिनी पांडे कौन हैं?

Loading ...
Shalini Pandey
1/ 7

जबलपुर, मध्‍य प्रदेश की रहने वाली शालिनी पांडे 23 सितंबर 1993 को पैदा हुईं। शालिनी ने जबलपुर के ही क्राइस्‍ट चर्च गर्ल्‍स हाइयर सेकेंडरी स्‍कूल से पढ़ाई की और उसके बाद कंप्‍यूटर साइंस एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स से बी-टेक की डिग्री ली।

Shalini Pandey
2/ 7

शालिनी पांडे अब तक 10 फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। साल 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तो आपको याद होगी। 'कबीर सिंह' असल में जिस तेलुगू फिल्‍म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की रीमेक थी। 

Shalini Pandey
3/ 7

असली कबीर सिंह यानी अर्जुन रेड्डी में शालिनी ने लीड रोल निभाया था। उनका ही रोल कबीर सिंह में कियारा आडवाणी ने किया था। 

Shalini Pandey
5/ 7

शालिनी पांडे ने 2018 में हिंदी फिल्‍म 'मेरी निम्‍मो' में कैमियो रोल किया था जबकि 2020 में ओटीटी पर रिलीज फिल्‍म 'बमफाड़' में उन्होंने लीड रोल किया था। 

6/ 7

जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर में काफी सिंपल नजर आ रहीं शालिनी असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हॉट तस्वीरों से भरा हुआ है। इंस्टाग्राम पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। 

7/ 7

फिल्म में जयेशभाई यानी रणवीर सिंह एक बेटी के पिता है और जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी के रोल में शालिनी काफी जम रही हैं और गुजराती टोन काफी सूट कर रही है। 

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।