A Madhavan talk About Rocketry The Nambi Effect: बॉलीवुड अभिनेता, लेखक और निर्देशक आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर चर्चाओं में हैं। ‘रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट’ 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह कहानी इसरों के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी की है जिन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म आर माधवन के लिए खास है क्योंकि उन्होंने इसमें एक्टिंग तो की ही है साथ ही वह फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक भी हैं। फिल्म को मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद अब आर माधवन और वैज्ञानिक नाम्बी नारायण ने टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग, कहानी और उसमें आए उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की। प्रस्तुत हैं आर माधवन और नाम्बी नारायण के साथ नाविका कुमार की बातचीत के मुख्य अंश...
फिल्म 'रॉकेट्री' का प्रीमियर 19 मई को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। यहां पर आर माधवन ने फिल्म के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी। आर माधवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या की स्पेशल अपीयरेंस होगी। 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' को हिंदी, तमिल और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। इसे तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है।