लाइव टीवी

लता मंगेशकर के निधन पर भावुक हुईं हेमा मालिनी, कहा- 'वॉट्सऐप पर देखती थीं मेरी फोटो, मुझे रोज भेजती थीं गाने'

Updated Feb 06, 2022 | 18:53 IST

Hema Malini on Lata Mangeshkar Demise: लता मंगेशकर के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस मौके पर हेमा मालिनी ने भी उनके साथ अपनी कुछ यादें शेयर की है। जानिए क्या कहा हेमा मालिनी ने।

Loading ...

Hema Malini on Lata Mangeshkar Demise: लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर निकल गई हैं। कुछ देर में वह पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगी। लता मंगेशकर ने सुरैया, नरगिस, हेमा मालिनी से लेकर काजोल को अपनी आवाज दी थीं। लता दीदी के निधन से हेमा मालिनी भी बेहद दुखी हैं। हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा, 'लता दीदी को मैं अपनी दीदी की तरह मानती थीं। मेरे लिए बेहद स्पेशल थीं। हमारी वॉट्सऐप पर बात होती थी। मेरी फोटो वह देखती थीं। जो गाने उन्हें पसंद होते थे  वह मुझे भेजा करती थीं। मेरा सौभाग्य है कि उन्होंने मेरे लिए इतनी फिल्मों में गाना गाया है। चाहे वह जॉनी मेरा नाम, वीर जारा, शोले, रजिया सुल्ताना जैसी फिल्मों में गाना गाया है। इससे पहले एएनआई से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, 'सबको एक दिन जाना है लेकिन, उनका जाना बेहद दुखद हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।