- अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं।
- नव्या नवेली नंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
- नव्या कह रही हैं कि घर में लड़कों के मुकाबले लड़कियों को ज्यादा काम करना होता है।
Navya Nanda Video: अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवंली नंदा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। नव्या बेबाकी से अपनी राय फैंस के सामने रखती हैं। श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में नव्या बता रही हैं कि उनके घर के काम की जिम्मेदारी लड़कियों के मुकाबले लड़कियों पर ज्यादा होती है।
वीडियो में नव्या कह रही हैं, 'मैंने अपने घर पर देखा है कि जब भी कोई गेस्ट आता है, मेरी मम्मी मुझसे कहती हैं कि ये लेकर आओ या वो लेकर आओ। मुझे घर की होस्ट बनना पड़ता है, मेरे भाई को ये सब नहीं करना होता है। वह भी ये सब काम कर सकता है। मुझे लगता है कि जहां बड़ा परिवार होता या फिर ज्वाइंट फैमिली होती है वहां घर चलाना, होस्ट बनना और मेहमानों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी केवल घर की बेटियों पर ही होती है। मैंने कभी घर के लड़के और छोटे बच्चे को ऐसा करते हुए नहीं देखा है।'
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
नव्या आगे कहती हैं, 'ये सभी चीज दिखाती हैं कि लोग कितना ज्यादा विश्वास करते हैं घर की देखभाल करने की जिम्मेदारी लड़की पर है। नव्या नवेली नंदा के इस वीडियो पर काफ कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब वक्त आ गया है कि इन मुद्दों को अपने परिवार में उठाया जाए।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सही बात।' एक और यूजर ने लिखा, 'जैसे अच्छाई और परोपकार की भावना घर से आती है। वैसे ही अच्छी परवरिश भी घर से शुरू होती है। आप एक भविष्य बना रही हैं। ऐसा करते हुए सावधान रहें।'
ट्रोलर्स की कर चुकी है बोलती बंद
नव्या सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलर्स का मुंह बंद कर चुकी हैं। पोस्ट पर एक ट्रोलर ने मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया और पूछा, 'इनकी मां क्या काम करती हैं?' इसपर नव्या ने जवाब दिया, 'वो ऑथर, राइटर, डिजाइनर, पत्नी और मां हैं।'
नव्या ने 2016 में सेवन ओक्स स्कूल, लंदन से स्कूलिंग पूरी की है। इसी स्कूल में शाहरुख के बेटे आर्यन भी थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी ज्वाइन की थी। नव्या नवेला नंदा मई, 2020 में ग्रैजुएट हुई हैं।