लाइव टीवी

टॉयलेट-बाथरूम से लेकर फर्श साफ करने तक, आइसोलेशन में ये सारे काम खुद कर रहे हैं अमिताभ बच्चन

Updated Aug 27, 2022 | 23:18 IST

Amitabh Bachchan Blog Post: दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन इन दिनों आइसोलेशन में हैं। अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपना रूटीन शेयर किया है। बिग बी ने बताया कि वह अपना टॉयलेट खुद साफ कर रहे हैं।

Loading ...
Amitabh Bachchan
मुख्य बातें
  • दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हैं अमिताभ बच्चन।
  • ब्लॉग पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी दिनचर्या।
  • अमिताभ बच्चन ने बताया उन्हें खुद अपना टॉयलेट साफ करना पड़ रहा हैं।

मुंबई:  बिग बी अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना से पीड़ित हैं। कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अमिताभ बच्चन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस दौरान उन्हें अपना बाथरूम खुद ही साफ करना पड़ रहा है। अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन के दौरान अपना दिनचर्या एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उन्हें अपना बिस्तर खुद बनाना पड़ रहा है। इसके अलावा वह फर्श की सफाई भी खुद कर रहे हैं। बिग बी ने अपने स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया है।  

अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखते हैं, 'मुझे अचानक से अपना बिस्तर खुद बनाना पड़ रहा है। टॉयलेट और बाथरूम साफ कर रहा हूं। फर्श को भी धो रहा है। जरूरी चीजों के खुद खोलता और बंद कर रहा हूं। मैं खुद ही अपना नाश्ता, चाय और कॉफी बना रहा हूं। कपबोर्ड से चीजें निकाल रहा हूं। कपड़ों के साथ भी यही बात है। मुझे काफी चीजें खुद करनी पड़ रही है। मोबाइल फोन उठाकर खुद जवाब दे रहा हूं। अपने लेटर खुद लिख रहा हूं। डाक्टर द्वारा बताई गई चीजों का सख्ती से पालन कर रहा हूं वह भी बिना किसी नर्सिंग स्टाफ की मदद के। मेरा दिन ऐसे ही कट रहा है।'

Also Read: एक बार फिर कोविड पाॅजिटिव हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर बिग बी ने दी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने कहा- 'कर रहा हूं एंजॉय'
अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे लिखते हैं, 'मैं इन चीजों को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रहा हूं। ये काफी संतुष्टि देने वाली चीजें हैं। मेरी अपने स्टाफ पर निर्भरता भी कम हो रही है। मुझे मेरे स्टाफ की अहमियत समझ आ रही है कि वह उन्हें मुझसे जुड़ी कितनी चीजें करनी पड़ती है। इस कारण मेरे मन में उनके लिए सम्मान भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ये भी पता चला है कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।' बिग बी ने इसके बाद स्टाफ के प्रति अपना आभार भी जताया। 

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इससे पहले साल 2020 में कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वहीं, मंगलवार के दिन बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह अपनी हेल्थ की अपडेट लगातार देते रहेंगे। इसके अलावा सभी चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन केबीसी के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।