- महाशिवरात्रि पर आशुतोष राण ने शिव तांडव स्त्रोत का हिंदी अनुवाद जारी किया है।
- स्त्रोत के हिंदी अनुवाद को प्रसिद्ध कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है।
- आशुतोष राणा ने कहा- '17 स्तोत्रों में से पांच काव्य के अनुवाद किए हैं| '
Ashutosh Rana Shiv Tandav Stotra in Hindi: महाशिवरात्रि के मौके पर एक्टर आशुतोष राणा ने अपनी आवाज में शिव तांडव स्त्रोत का हिंदी अनुवाद रिलीज किया है। महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आज जारी किया गए इस वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। रावण द्वारा
रचित इस स्त्रोत के हिंदी अनुवाद को प्रसिद्ध कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है।
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शिव तांडव स्तोत्र का उसी लय और ताल में प्रिय आलोक श्रीवास्तव द्वारा हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद निश्चित ही करोड़ों-करोड़ शिवानुरागियों के आनंद का कारण बनेगा। महादेव से प्रार्थना है की वे संसार में व्याप्त विकृति का संहार कर प्रकृति का रक्षण व संवर्धन करें, हर हर महादेव।' गौरतलब है कि गीतकार आलोक श्रीवास्तव (Alok Shrivastav) के लिए जाने जाते हैं। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों को लिरिक्स भी दे चुके हैं।
आशुतोष राणा ने दिया आइडिया
आलोक श्रीवास्तव कहते हैं, “शिव तांडव स्तोत्र, असुर राजा और शिव के भक्त रावण द्वारा लिखा गया था, जो संस्कृत में है और हमने इसका हिंदी में काव्यात्मक अनुवाद दिया है। तो यह विचार मेरे पास आशुतोष राणा लेकर आए। क्योंकि हमने पहले भी सहयोग किया है और उन्होंने मेरी बहुत सारी कविताएं पढ़ी हैं जिनमें 'बाबूजी' और 'मानुष्य' कविताएं शामिल हैं। इन कविता को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ बहुत प्रशंसा मिली। इसलिए, हम महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर इस नए सहयोग के साथ आए हैं।
पांच स्तोत्रों का किया है अनुवाद
आशुतोष राणा आलोक की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, 'उन्होंने हमेशा मेरी कविताओं का पाठ किया है, जिन्हें बहुत तारीफ मिली है। लेकिन यह पहली बार है जब हम इसे उचित ऑडियो और वीडियो प्रारूप में कर रहे हैं। हम दोनों आध्यात्मिक रूप से भगवान शिव में दृढ़ विश्वास रखते हैं।'
बकौल आशुतोष राणा, 'हम 17 स्तोत्रों में से के 5 काव्य अनुवाद किए हैं| जब भी आप किसी महान या प्रख्यात कलाकार के साथ काम करते हैं तो आपका अनुभव भी बहुत अच्छा हो जाता है। क्योंकि आपको इतना एक्सपोजर और सीखने का मौका मिलता है। मुझे उनके काम से बहुत लगाव रहा है।'