- म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी 27 नवंबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं।
- बप्पी लहरी के सोने के प्रति प्यार से हर कोई वाकिफ है।
- बप्पी लहरी कई लग्जरी कारों के मालिक हैं।
मुंबई. म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का आज 69वां बर्थडे है। 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्मे बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी है। बप्पी को साल 1972 में पहला बड़ा ब्रेक बंगाली फिल्म दादू से मिला था।
80 के दशक की फिल्म डिस्को डांसर से बप्पी को पहचान मिली थी। बप्पी लहरी के सोने के प्रति प्यार से हर कोई वाकिफ है। उन्हें ज्यादा गहने बनने की प्रेरणा अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से मिली थी। साल 2014 में दाखिल चुनावी एफिडेविट के मुताबिक बप्पी के पास 754 ग्राम सोना है। इसकी कीमत 17 लाख 67 हजार रुपए से ज्यादा है। बप्पी के पास करीब 4.62 किलो के चांदी के गहने है। इसकी कीमत दो लाख 20 हजार रुपए है। अपने घर में उन्होंने अपनी हिट गानों की गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगाई है।
22 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक
बप्पी लहरी की नेटवर्थ की बात करों तो ये सालाना 22 करोड़ रुपए है। म्यूजिक डायरेक्टर सालाना आय दो करोड़ रुपए से अधिक हैं। इसके अलावा वह हर महीने 20 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं। बप्पी का मुंबई में एक आलीशान घर है। उन्होंने ये घर साल 2001 में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक है।
इन लग्जरी कार के हैं मालिक
बप्पी लहरी के कार कलेक्शन की बात करें तो वह बीएमडब्लू, ऑडी से लेकर टेसला जैसी कार के मालिक हैं। उनकी टेसला कार की कीमत लगभग 55 लाख रुपए है।
बप्पी इकलौते म्यूजिक डायरेक्टर हैं जिन्हें माइकल जैकसन ने साल 1996 में भारत में आयोजित अपने पहले लाइव शो में बुलाया था। इसके अलावा उन्होंने एक साल में 33 फिल्मों के 180 गानों का म्यूजिक देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।