- कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
- बीजेपी हरियाणा के आईटी सेल हेड अरुण यादव ने ये शिकायत दर्ज कराई।
- शिकायत में विवादित कॉमेडियन के शो पर रोक लगाने की मांग की गई है।
मुंबई. विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 'गुड़गांव कॉमेडी फेस्टिवल' में परफॉर्म करने वाले थे। हालांकि, विवादों के बाद उनका नाम पोस्टर से हटा दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के आईटी सेल के चीफ अरुण यादव ने मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
अरुण यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के गुरुग्राम में होने जा रहे शो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भाई, किसी भी सूरत में इस गद्दार का शो गुरुग्राम में होने नहीं दिया जाएगा 'जय श्री राम।'
हिंदू भावनाएं हुई अहात
अरुण यादव ने अपनी शिकायत में लिखा है, 'मैं अरुण यादव मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहा हूं, जो मेरे भागवानों का ओपन प्लेटफॉर्म जैसे लाइव परफॉर्मेंस और शो में लगातार मजाक उड़ा रहा है। उसकी हरकतें मेरी हिंदू भावनाओं को आहत कर रही है। ये जान बूझकर किया जा रहा है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। अपनी वीडियो में वह श्री राम और सीता माता का मजाक उड़ाता है। ये सभी वीडियो यूट्यूब और दूसरे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
2002 गोधरा कांड का उड़ाया मजाक
शिकायत में बीजेपी हरियाणा आईटी सेल के हेड आगे लिखते हैं, 'एक शो में मुनव्वर फारूकी ने साल 2002 गोधरा कांड के मृतकों का मजाक उड़ाया, जिसमें 58 हिंदुओं की हत्या की गई थी, जो अयोध्या से वापस लौट रहे थे।'
अपनी शिकायत के आखिर में वह मांग करते हुए लिखते हैं कि, 'समाज के अलग-अलग वर्ग में शांति कायम रहे, मैं आपसे विनती करता हूं कि इस मामले को देखें और मुनव्वर फारूकी को 19 दिसंबर 2021 को गुड़गांव कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा लेने पर रोक लगाएं।'