- ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के लिए हर कोई नीरज चोपड़ा को दे रहा बधाई
- अक्षय कुमार और अजय देवगन ने जताई देश को गौरवान्वित करने वाले पल की खुशी
- पीएम मोदी और राष्ट्रपति के अलावा इन बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से लगा बधाईयों का तांता
मुंबई: नीरज चोपड़ा ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के दौरान स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अक्षय कुमार से लेकर तापसी पन्नू तक कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज लिखे हैं। अपनी जीत के साथ, नीरज चोपड़ा दूसरे दौर में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक में ट्रैक-एंड-फील्ड पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं।
23 वर्षीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत खेल में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले वह दूसरे भारतीय भी हैं। भारत की ओर से नीरज की इस जीत पर अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, 'टोक्यो ओलंपिक में आपकी जीत पर नीरज चोपड़ा को बधाई। आपको और ज्यादा शक्ति मिले! आपने अपने माता-पिता और भारत को गौरवान्वित किया है। मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं। यह कमाल का अनुभव है। #नीरज चोपड़ा #टोक्यो ओलिंपिक।'
प्रियंका चोपड़ा ने राष्ट्रगान के दौरान गोल्ड मेडल पहने खड़े नीरज चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा को गौरवान्वित कर देने वाले पल की बधाई दी है।
इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम ने नीरज की उपलब्धि को 'ऐतिहासिक' बताया। अक्षय कुमार ने लिखा, 'इट्स ए गोल्ड। इतिहास रचने के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। आपको खुशी के एक अरब आंसू का श्रेय है! वेल डन #नीरज चोपड़ा! # टोक्यो 2020।'
तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, 'यह सोना है !!!!!!!! मैं जॉय के साथ कूद रही हूं !!!! इस नौजवान नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया!!!!!' डायना पेंटी ने लिखा, 'गोल्डन आर्म वाला आदमी !! बधाई हो @नीरज चोपड़ा। सुपर गर्व और खुशी!'
इसके अलावा भी बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से बधाईयों भरे मैसेज लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं और चारों ओर से नीरज चोपड़ा को बधाईयां मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नीरज चोपड़ा की सराहना की है।
राष्ट्रपति ने लिखा, 'नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपका भाला सोना बाधाओं को तोड़ता है और इतिहास रचता है। आप अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिला रहे हैं। आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा। भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!'
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'टोक्यो में इतिहास रचा गया है! @Neeraj_chopra1 ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई। # टोक्यो2020।'