- बॉलीवुड सिंगर के.के. का निधन हो गया है।
- मंगलवार शाम के.के. ने कोलकाता में दी थी परफॉर्मेंस।
- बेहोश होने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती।
Bollywood Singer KK Passes Away: भारतीय म्यूजिक जगत को पिछले तीन दिन में दूसरा झटका लगा है। बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ के.के. का निधन हो गया है। 53 साल के के.के.ने मंगलवार को कोलकाता के नजरूल मंच पर एक कॉलेज इवेंट में परफॉर्म किया था। इसके बाद वह होटल गए, जहां वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कोलकाता के CMRI अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव शो के बाद के.के सहज महसूस नहीं कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद वह वापस होटल चले गए। जैसे ही उन्होंने कमरे में एंट्री ली, वह बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। उन्हें वापस होश में लाने की काफी ज्यादा कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। के.के (Singer K.K Death) की बॉडी फिलहाल अस्पताल में ही है। दिवंगत सिंगर का पोस्ट मॉर्टम एस.एस.के.एम अस्पताल में बुधवार सुबह नौ बजे किया जाएगा।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
सिंगर के.के. के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें लोग के.के के नाम से जानते हैं, उनके अकास्मिक निधन से काफी दुखी हूं। उनके गानों में कई तरह के इमोशन्स थे, जो हर उम्र के लोगों के दिलों को छू जाते थे। लोग उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। फैंस और परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं। ओम शातिं।'
श्रेया घोषाल ने शेयर किया वीडियो
सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने सोशल मीडिया पर के.के.की आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह पॉपुलर गाना 'दिल इबादत' गा रहे हैं। वीडियो के साथ श्रेया घोषाल ने लिखा, 'म्यूजिक के मास्टर के.के. का निधन। उनका नजरूल मंच पर आखिरी म्यूजिक शो।' वहीं, के.के के निधन के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'केके के निधन के बारे में जानकर काफी दुखी और हैरान हूं। ये बहुत बड़ा लॉस है। ऊं शांति।'
के.के. ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलायलम, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषाओं में गाने गाए हैं। 90 और 2000 के दशक में उनके कई गाने काफी पॉपुलर हुए थे।
के.के.ने साल 1999 में एलबम पल से अपना डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल सिंगर का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था। साल 2000 में उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने 'तड़प-तड़प के इस दिल' के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।