लाइव टीवी

कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस ईशा कोपिकर का खुलासा, फोन पर अकेले मिलने के लिए बुलाता था हीरो

Isha Koppikar
Updated Feb 27, 2022 | 14:58 IST

Isha Koppikar on casting couch: 2000 के दशक में कई पॉपुलर फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा कोपिकर ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया है। ईशा कोपिकर ने कहा कि एक हीरो ने उनसे अकेले में मिलने के लिए कहा था।

Loading ...
Isha KoppikarIsha Koppikar
Isha Koppikar
मुख्य बातें
  • ईशा कोपिकर ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया है।
  • ईशा ने कहा कि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।
  • ईशा कोपिकर कहती हैं गलत लोगों पर विश्वास करने के कारण छोटे रोल मिले।

Isha Koppikar on casting couch. गर्लफ्रेंड, कयामत, कंपनी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ईशा कोपिकर पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। ईशा हाल ही में कुछ वेब सीरीज और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं। अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज नहीं किया। इसी कारण उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल ही करने पड़े थे।  

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ईशा कोपिकर ने कहा, 'मैंने कभी समझौता नहीं किया, लेकिन मुझे फिल्मों में बड़े रोल ऑफर किए लेकिन, मुझे छोटे रोल करने पड़े थे। ये सब गलत मैनेजमेंट और गलत लोगों पर विश्वास करने के कारण हुआ। कोई टैलेंटेड कैसे होगा अगर उसे उसका मुकाम नहीं मिलेगा। शायद मेरी किस्मत में इससे बड़ी चीजें लिखी हुई है। अगर आप अपने काम को पूरे लग्न के साथ करते हैं, अपने काम के प्रति सीरियस हैं तो कायनात भी हार मान लेती है। मैं अपने तरह के सिनेमा के साथ जुड़ना चाहती हूं। मैं एक योद्धा हूं और स्क्रीन पर भी ऐसे ही किरदार निभाना चाहती हूं।'

IshaKoppikarNarangonhercomeback!Saysshewillbeseeninhalfadozenprojectsin2022|HindiMovieNews-TimesofIndia

Also Read: फिल्म में बोल्ड सीन से मचाई थी सनसनी,अब 44 की उम्र में भी बेहद हॉट हैं ईशा कोप्पिकर

प्रोड्यूसर ने कही ये बात
ईशा कोपिकर बताती हैं कि उनके परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर थे। उन्होंने मॉडलिंग कॉलेज के दौरान पॉकेट मनी के लिए की थी। बकौल ईशा, '2000 के शुरुआती दौर में मैंने बड़े प्रोजेक्ट किए लेकिन, कई एक्ट्रेस के फोन आते और उनकी बेटियों को रोल मिल जाता था। मुझे प्रोड्यूसर ने कहा था कि तुम्हें हीरो की करीब रहना होगा। मुझे पता नहीं था वह क्या कहना चाहता था। मैंने एक हीरो को फोन किया उसने अकेले में मिलने के लिए कहा। मैंने प्रोड्यूसर को बताया तो उसने मुझे कहा कि मुझे टैलेंट और लुक्स के कारण अच्छा काम मिलेगा। इतना काफी है। बाद में मुझे फिल्म से निकाल दिया गया।

वेब सीरीज में कर रही हैं काम
ईशा कोपिकर आगे कहती हैं, 'मेरे पास ज्यादा हिंदी फिल्में नहीं है। लेकिन, पिछ कुछ साल से मैं कई वेब सीरीज में काम कर रही हूं। साल 2019 में मैंने काम शुरू किया लेकिन, महामारी के कारण रुक गया।'

ईशा आगे कहती हैं, 'मेरी कई वेब सीरीज और फिल्में इस साल रिलीज हो रही है। मेरे लिए कंटेंट ज्यादा जरूरी है। मैं नहीं चाहती कि रोजाना मैं काम के लिए निकल रही हूं और अच्छे रोल नहीं मिल रहे हैं।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।