- करीना कपूर खान इन दिनों अपने बेटे जेह की परवरिश कर रही हैं।
- करीना ने बताया वह बच्चों को अभी से क्या सिखा रही हैं।
- करीना ने बच्चों को बताया है कि 'अब्बा काम पर जाते हैं और अम्मा भी काम पर जाती हैं।'
मुंबई. करीना कपूर ने इस साल अपने दूसरे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। दूसरे बेटे के जन्म के बाद करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी पर एक किताब लिखी थी। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह तैमूर और जेह की परवरिश किस तरह से कर रही हैं।
फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, 'टिम और जेह आज भी मुझे काम पर जाते हुए देखते हैं। जब भी मैं तैयार होती हूं तो तैमूर पूछता है कि 'आप कहां जा रहे हो?' मेरा जवाब होता है, 'मैं काम पर जा रही हूं या फिर शूट पर जा रही हूं, मैं इवेंट पर जा रही हूं या मीटिंग पर जा रही हूं क्योंकि अम्मा को काम पर जाना है। अब्बा काम पर जाते हैं और अम्मा भी काम पर जाती हैं।'
केवल मर्द काम नहीं करते
करीना कपूर आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि दोनों बड़े होते हुए इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाएं कि घर में केवल मर्द ही काम नहीं करते। हम दोनों बराबरी से काम करते हैं। हम दोनों की वजह से घर चलता है, ऐसे में हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ हैं कि हम दोनों बतौर कपल कमाते हैं। हम एक दूसरे पर इमोशनली निर्भर हैं और आर्थिक तौर पर साझेदार हैं।'
आदमी और औरत बराबर
बकौल करीना कपूर, 'अगर मेरे बच्चे बड़े होते ये बात जान लें कि मां भी उनकी सारी मांगों को पूरा करने में सक्षम हैं। बाहर काम पर जाना, मेहनत करना और घर वापस लौटना ताकि वह एक अच्छी जिंदगी जी सके।'
एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं, 'मुझे लगता है कि आधी लड़ाई को जीता जा चुका है। बच्चों को ये बात जाननी जरूरी है कि आदमी और औरत बराबर हैं। मां पिता के ही बराबर होती हैं।'