- मंदिरा बेदी ने नए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।
- मंदिरा बेदी ने कहा क्रिकेटर उन्हें घूरकर देखा करते थे।
- मंदिरा बेदी ने बताया कि छोटे बाल के कारण उन्हें निगेटिव रोल मिल रहे थे।
मुंबई. मंदिरा बेदी काफी वक्त तक क्रिकेट शो को होस्ट और प्रेजेंट कर चुकी हैं। मंदिरा बेदी ने अब एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। मंदिरा ने कहा है कि वह कई बार क्रिकेटर्स का इंटरव्यू करते हुए डरा हुआ महसूस करती हैं। इसके अलावा मंदिरा ने बताया कि बाल कटवाने के बाद उन्हें केवल निगेटिव रोल ही ऑफर किए गए थे।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) कहा, 'मुझसे कहा गया कि आपके दिमाग में जो भी सवाल आए उसे बेझिझक पूछ लें। मुझे ये आजादी दी गई थी। इस दौरान क्रिकेटर मुझे घूरकर देखते हैं जैसे वो कह रहे हैं, 'वह क्या पूछ रही है, ऐसा क्यों पूछ रही है।' वह जो जवाब देते थे वह मेरे सवाल से जुड़ा नहीं होता है। ये बेहद डराने वाला है। मुझे सोनी के तरफ से काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने कहा कि हमने आपको 150 से लेकर 200 महिलाओं के बीच चुना है। हम लगता है कि आपके पास टैलेंट है। इस कारण आप खुद को साबित करें।'
ऑफर होते हैं निगेटिव रोल
मंदिरा बेदी ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया कि उनके पिक्सी हेयरकट के कारण उन्हें लगभग 10 पुलिस और 5-6 नेगेटिव किरदार ऑफर हुए थे। मंदिरा कहती हैं, 'जब मैंने बाल काटने का फैसला किया तो मुझसे पूछा गया कि क्या आपको यकीन है। मैं स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग जैसी चीजों की वजह से अपने लंबे बालों से तंग आ गई थी। मैंने कहा हां बाल वैसे भी बढ़ जाएंगे। ऐसे में मैंने बाल को कंधे तक ही काटा था। मेरे बाल पिछले 12 साल से बहुत शॉर्ट हो गए हैं। काफी वक्त हो गया है। मुझे कम से कम 10 पुलिस ऑफिसर के रोल ऑफर किए और पांच-छह निगेटिव रोल मिले।'
मजबूत और मॉर्डन महिला के रोल
मंदिरा बेदी कहती हैं, 'मुझे अब एक मजबूत और मॉर्डन महिला के रोल मिले रहे हैं। ऐसे में छोटे बालों का बहुत ज्यादा मतलब होता है। मुझे छोटे बाल पसंद है और मैं जब तक चाहूंगी इसे रखूंगी।'
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी ने साल 2003 आईसीसी वर्ल्ड कप, साल 2004 और 2006 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी, साल 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप को होस्ट किया था।