लाइव टीवी

'आप कैसे कह सकते हैं, हमने शादी नहीं की?' यशदास गुप्ता के साथ रिश्ते पर नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी

Nusrat Jahan, Yashdas Gupta
Updated Jan 24, 2022 | 19:00 IST

Nusrat Jahan on wedding: नुसरत जहां ने पहली बार यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। नुसरत ने इसके अलावा बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है।

Loading ...
Nusrat Jahan, Yashdas GuptaNusrat Jahan, Yashdas Gupta
Nusrat Jahan, Yashdas Gupta
मुख्य बातें
  • नुसरत जहां ने अपने और यशदास गुप्ता के साथ रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
  • नुसरत जहां से हाल ही में शादी के बारे में सवाल किया गया।
  • नुसरत जहां ने कहा- 'आपको कैसे पता कि मेरी शादी नहीं हुई है?'

Nusrat Jahan on marriage. बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां के लिए साल 2021 काफी खास रहा। पति निखिल जैन को तलाक देने के बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। नुसरत जहां इन दिनों अपने पार्टनर यशदास गुप्ता के साथ हैं। अब नुसरत ने अपने और यशदास गुप्ता के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। नुसरत ने कहा कि, 'कैसे कह सकते हैं कि हमने शादी नहीं की।'

नुसरत जहां (Nusrat Jahan Yash Das Gupta relation) से हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी के प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं क्यों करूं? मेरा मतलब है कि हम एक परिवार हैं। चलो शादी के हिस्से में नहीं जाते हैं। आपको कैसे पता कि मेरी शादी नहीं हुई है? मैं एक मजबूत लड़की रही हूं। मैंने अपने जिंदगी के फैसले खुद लिए हैं। चाहे वह अच्छे हो या फिर बुरे। चाहे वह सही हो या गलत। मैं मैं हमेशा अपने किए गए काम के लिए खुद जिम्मेदार रही हूं।'

NusratJahanradiatesinpregnancyglow,respondstotrollswith&amp#39kindness&amp#39|BengaliMovieNews-TimesofIndia

Also Read: 'मेरे बेटे के हैं एक पिता, नहीं हूं मैं सिंगल मदर' मां बनने के बाद पहली बार नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी

बदल गई है काफी चीजें
नुसरत जहां  कहती हैं, 'पहले मुझसे कई लोग कहते थे कि तुम एकदम टाइम पर आती हो। अब चीजें काफी बदल गई है। अब मुझे ज्यादातर देर ही हो जाती है, क्योंकि जैसे ही मैं अपना घर छोड़ने वाली होती हूं, मैं देखता हूं कि कोई मेरी ओर घूर रहा है। यही एक चीज मुझे देरी करता है। मुझे उसके पास जाना है और फिर काम पर जाना है। मुझे लगता है कि मातृत्व के बाद हर व्यक्ति का जीवन बदल जाता है।'

नहीं की है कोई गलती 
मदरहुड पर नुसरत जहां ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने कोई गलती नहीं की है। ये मेरी जिंदगी है और मैंने इसका निर्णय लिया है। कई लोगों को ये साहसिक लगता है लेकिन, मुझे लगता है कि ये काफी समझदारी भरा निर्णय है।'

एक्ट्रेस और सांसद कहती हैं, 'बहुत से लोगों ने बहुत सारी बातें कही है। मैंने इस मामले पर बात नहीं की है। आज मैं बोल रही हूं कि मैं बहुत ज्यादा बोल्ड रही हूं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने मां बनने का फैसला किया है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।