लाइव टीवी

अब हर‍ियाणा के छात्रों की मदद के ल‍िए आगे आए सोनू सूद, ऑनलाइन पढ़ाई के ल‍िए भेजे स्‍मार्टफोन

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Aug 26, 2020 | 14:19 IST

Sonu Sood helps Haryana Students : कोरोना की आपदा में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की है। अब सामने आया है क‍ि हर‍ियाणा के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के ल‍िए उन्‍होंने स्‍मार्टफोन भेजे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Sonu Sood, सोनू सूद बने म‍िसाल
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन से ही सोनू सूद अलग अलग तरीकों से मदद करते आ रहे हैं
  • हाल ही में उन्‍होंने नोएडा में 20 हजार मजदूरों को घर द‍िलाने का वादा क‍िया है
  • अब हर‍ियाणा के छात्रों को स्‍मार्टफोन भेजने की खबर सामने आ रही है

सोनू सूद ने अब हर‍ियाणा के एक गांव के छात्रों की मदद के ल‍िए स्‍मार्टफोन भेजे हैं। ट्व‍िटर पर खूब चल रहे एक वीडियो से बात सामने आई है। इसमें सोनू सूद स्‍कूल के प्र‍िंस‍िपल से बात करते नजर आ रहे हैं और उन्‍होंने एक्‍टर को थैंक्‍स भी कहा है। वीड‍ियो में सुना जा सकता है क‍ि उनके भेजे स्‍मार्टफोन स्‍टूडेंट्स को दे द‍िए गए हैं। 

देखें ये वीड‍ियो - 

हाल ही में की अशरफ चाचा की मदद 
सोनू सूद ने अशरफ चाचा की मदद के ल‍िए भी हाथ बढ़ाया है। ये वही अशरफ चौधरी हैं ज‍िन्‍होंने एक बार पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के क्षतिग्रस्त बल्ले को ठीक किया था। अशरफ डायबिटीज और निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। 

'वॉरियर आजी' की ऐसे की है मदद 
सोनू सूद ने 'वॉरियर आजी' की भी मदद की है। उन्‍होंने उनके ल‍िए मार्शल आर्ट्स स्‍कूल खुलवाया है। बता दें क‍ि कुछ वक्त पहले महिला का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीड‍ियो को र‍ितेश देशमुख ने भी शेयर क‍िया था। 

रक्षाबंधन पर एक मह‍िला के ल‍िए घर का वादा
एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था क‍ि यह फैमिली जलपाईगुड़ी असम में है। इसके पति की मौत हो गई है। एक छोटा बच्चा है जिसको खिलाने के लिए कुछ नहीं है। बारिश में हालत और भी खराब हो गए हैं। इसकी आखरी उम्मीद आप ही हो। हो सके तो इस परिवार को बचा लेना। इस पर सोनू सूद ट्वीट क‍िया था क‍ि चलो आज रक्षा बंधन के अवसर पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं।

म‍िसाल बने सोनू सूद 
कोरोना की महामारी के समय सोनू सूद ज‍िस तरह सभी की मदद कर रहे हैं, वह एक म‍िसाल है। खास बात ये है क‍ि उन्‍होंने हर राज्‍य के लोगों की मदद की कोश‍िश की है। फ‍िर चाहे वो मुंबई के प्रवासी मजदूर हों या फ‍िर बाहर पढ़ने गए छात्र। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।