लाइव टीवी

Jungle Cry Review: सपनों को उड़ान देने की कहानी है जंगल क्राई, जानें क्यों देखें अभय देओल स्टारर यह स्पोर्ट्स ड्रामा

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Jun 02, 2022 | 12:05 IST
Critic Rating:

Jungle Cry Review in Hindi: स्पोर्ट्स ड्रामा पसंद करते हैं तो अभय देओल स्टारर जंगल क्राई आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये फिल्म आपको जिंदगी और सपनों के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। पढ़ें इसका रिव्यू।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Jungle Cry Review in Hindi

Jungle Cry Review: जंगल क्राई एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इस कहानी और फिल्म के जरिए बताया गया है कि टीम वर्क कितना जरूरी है और ये भी फिल्म से सीखने को मिलता है कि हमें हमेशा खुद पर विश्वास करना चाहिए। फिल्म दर्शकों के लिए अंग्रेजी और हिंदी - दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। 

फिल्म की शुरुआत में कुछ लड़कों को चुराए हुए कंचों के जार को हाथ में लेकर तेजी से भागते हुए दिखाया जाता है। ये बताता है कि किसी भी खेल के लिए जरूरी फुर्ती, समझदारी और थोड़ी चालाकी कितनी जरूरी है। 

फिल्म में अभय देओल का किरदार प्रभावी है। वह कलिंगा इंस्टिट्यूट के एथेलेटिक डायरेक्टर रुद्र का रोल निभा रहे हैं, जिसने ओडिशा के गांवों से कुछ लड़कों को चुनकर फुटबॉल टीम बनाई होती है। पॉल (स्टीवर्ट राइट) नाम का शख्स कलिंगा के फाउंडर डॉ सामंत (अतुल कुमार) से इन लड़कों में से 12 को चुनकर रग्बी टीम बनाने के लिए मिलता है। इस टीम को इसलिए बनाना चाहता है ताकि वह 4 महीनों के भीतर इनको ट्रेनिंग देकर इंग्लैंड में रग्बी वर्ल्ड कप में अपना दम दिखा सके। 

इन सभी 12 लड़कों का ग्रुप जिनमें से कई अनाथ तो ज्यादातर गरीब होते हैं, वह रग्बी खेलने की शुरुआत करते हैं। हालांकि, यह एक ऐसा खेल होता है जिसके बारे उन्होंने पहली बार सुना होता है। हर तरह की परेशानियों के बावजूद वो साथ आते हैं, सीखते हैं और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं।

Jungle Cry Trailer: 

लड़को की मेहनत को देखकर पहले नाराज रुद्र फिर इनको ट्रेनिंग देने का फैसला करता है। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब डेंगू होने की वजह से पॉल इंग्लैंड नहीं जा पाता और रुद्र को लड़कों के साथ जाना पड़ता है। यहां फीमेल लीड रोशनी (एमिली शाह) की एंट्री होती है। वह टीम की फिजियोथेरेपिस्ट बनी हैं। 

अगर आप किसी हौसले और जज्बे भरी कहानी को देखना चाहते हैं तो जंगल क्राई आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी। पिछड़े इलाकों से निकलकर लड़के कैसे आगे बढ़ते हैं और कैसे अपना परचम लहराते हैं - ये कहानी का ट्विस्ट है और इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। लेकिन कहानी के के केंद्र में एक महत्वपूर्ण महिला का होना इसे और बेहतरीन बनाता है। हां कुछ किरदारों को और बेहतर तरीके से उभारा जा सकता था। लेकिन फिर स्पेार्ट्स ड्रामा पसंद करने वालों के लिए जंगल क्राई एक शानदार फिल्म है।  

फिल्म का निर्देशन सागर बेल्लारी ने किया है और एक शानदार फिल्म दर्शकों के लिए तैयार की है। वहीं अभय देओल और एमिली शाह ने भी शानदार काम किया है। सपोर्टिंग रोल में अतुल कुमार, स्टीवर्ट राइट प्रभावित करते हैं। कुल मिलाकर सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ अपने-अपने स्तर पर न्याय किया है और इस रियल स्टोरी को पर्दे पर खूबसूरती से उतारा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।