- केबीसी-13 अब मिनी-शोले रीयूनियन के लिए तैयार हैं।
- इस शुक्रवार शो में हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी आने वाले हैं।
- धर्मेंद्र भी केबीसी-13 में वीडियो कॉल से कनेक्ट होंगे।
हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी अब जल्द कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन इस शुक्रवार को केबीसी-13 पर मिनी-शोले रीयूनियन के लिए तैयार हैं। अब तक कौन बनेगा करोड़पति-13 के इस एपिसोड के कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं जिसमें हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन मजेदार बातें करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन तीनों के साथ फिल्म के स्टार धर्मेंद्र भी जुड़ेंगे। धर्मेंद्र वीडियो कॉल के जरिए केबीसी से कनेक्ट होंगे। अब कौन बनेगा करोड़पति का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ, हेमा से महिलाओं के पर्स से जुड़ा एक अहम सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन केबीसी-13 में हेमा मालिनी से कई सवाल पूछेंगे। इसी दौरान अमिताभ ने हेमा मालिनी से क्लच बैग के बारे में पूछा। अमिताभ कहते हैं, 'हम अक्सर महिलाओं को छोटे क्लच बैग के साथ घर से निकलते हुए देखते हैं। तो इसमें क्या रखा होता है क्योंकि यह आकार में बहुत छोटा होता है।'
हेमा मालिनी ने दिया मजेदार जवाब
हेमा मालिनी ये सवाल सुनकर हंस पड़ती हैं। वो जवाब देती हैं, 'इसमें आमतौर पर कॉम्पैक(एक तरह का टच अप पाउडर) होता है। लिपस्टिक होती है और बहुत कम पैसे।' एक्ट्रेस का जवाब सुनने के बाद अमिताभ थोड़ा कन्फ्यूज हो जाते हैं और पूछते हैं, 'आमतौर पर आप लोग मेकअप करके ही घर से बाहर निकलते हो, तो इतने छोटे बैग में इन सब चीजों को रखने की क्या जरूरत है?'
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बताया, 'मेकअप करने के बाद भी थोड़ा-थोड़ा टचअप करते रहना होता है। तो इसीलिए उनका सारा सामान इस क्लच बैग में होता है।' यह सुनकर रमेश सिप्पी और बिग बी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
आपको बता दें, हाल ही में शोले की रिलीज को 46 साल पूरे हो गए हैं। शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी इस दौरान फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करेंगे। साथ ही शोले के सुपरहिट सीन्स को भी केबीसी के मंच पर रीक्रिएट किया जाएगा।