- कौन बनेगा करोड़पति 13 में शोले का रीयूनियन होने जा रहा है।
- वीरू यानी धर्मेंद्र वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शो से जुड़ेंगे।
- धर्मेंद्र ने बताया कि शोले की शूटिंग के लिए वह 28 मील चलते थे।
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति शानदार शुक्रवार के आज के एपिसोड में शोले फिल्म की टीम का रीयूनियन होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर हेमा मालिनी और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी बैठेंगे। इस दौरान वीरू यानी धर्मेंद्र भी वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगा। धर्मेंद्र ने इस दौरान फिल्म से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया।
धर्मेंद्र ने बताया कि वह शूटिंग लोकेशन 28 मील पैदल चलकर पहुंचे थे। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, 'बहुत मारेंगे जो हम बताने वाले हैं।' अमिताभ बच्चन ने फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर कर बताया, 'वो सीन जिसमें मैं माउथ ऑर्गन बजा रहा हूं और जया बच्चन चिराग जला रही है इस सीन का शॉट लेने में लगभग तीन साल लग गए थे।'
ऐसे आया जय-वीरू का आइडिया
अमिताभ बच्चन ने रमेश सिप्पी से पूछा कि, 'जय वीरू का अपने कैसे सोचा?' फिल्ममेकर ने कहा, 'आनंद में आपने बहुत बढ़िया काम किया। बॉम्बे टू गोवा में आपने लाइट रोल किया।' ऐसे में मुझे लगा कि एक्टर कुछ भी कर सकता है। अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मेरे बारे में आपको ऐसा लगा।' इस पर फिल्ममेकर ने हां में सिर हिलाया।
हेमा-अमिताभ बच्चन ने दोहराए डायलॉग
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने शोले फिल्म के अपने-अपने डायलॉग्स दोहराए। प्रोमो के मुताबिक अमिताभ बच्चन को गब्बर सिंह की लाइन 'आरे ओह सांबा! कितने लोग थे?' कहते हुए सुना जा सकता है। हेमा मालिनी ने जवाब दिया, 'जो डर गया वो मर गया।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन अपने पॉपुलर गाने 'दिलबर मेरे कब तक मुझे' गाने को रिक्रिएट करते हुए भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी भी शो में जीती हुई धनराशि को किसी चैरिटी के लिए डोनेट करेंगे।