लाइव टीवी

अनुज कपाड़िया कहेंगे अनुपमा टीवी सीरियल को अलविदा? गौरव खन्ना ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

Gaurav Khanna talks about Anuj Kapadia Exits from Star plus TV Serial Anupamaa-
Updated Jul 30, 2022 | 20:24 IST

Anuj Kapadia Exits from Anupamaa?: गौरव खन्ना ने बताया, 'जब मुझे यह किरदार सुनाया गया था, तो मुझे पता था कि यह किरदार दर्शकों द्वारा अब तक टीवी पर देखे जा रहे किरदारों से अलग होने वाला है....।'

Loading ...
Gaurav Khanna talks about Anuj Kapadia Exits from Star plus TV Serial Anupamaa- Gaurav Khanna talks about Anuj Kapadia Exits from Star plus TV Serial Anupamaa-
अनुपमा टीवी सीरियल।
मुख्य बातें
  • लंबे टाइम से खबर है कि गौरव खन्ना जल्द ही शो छोड़ देंगे।
  • अब स्क्रीन टाइम कम होने के बारे में गौरव खन्ना ने बात की है।

Anuj Kapadia Exits from Anupamaa?: अनुपमा सीरियल के फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है। प्रशंसक भविष्यवाणी कर रहे हैं कि अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना जल्द ही शो छोड़ देंगे। इसकी एक वजह यह भी है कि शो में गौरव का स्क्रीन टाइम कम हो गया है। अब हाल ही में इस बारे में गौरव खन्ना ने बात की है। अनुपमा के एक्टर गौरव खन्ना ने बताया, 'मैं बस इतना कहूंगा कि मैं पूरी तरह से अनुपमा को समर्पित हूं और मुझे राजन शाही द्वारा दिए गए अनुज के रोल पर पूरा भरोसा है। मैं शो के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।'

स्क्रीन टाइम कम होने के बारे में बात करते हुए गौरव खन्ना ने बताया, 'जब मुझे यह किरदार सुनाया गया था, तो मुझे पता था कि यह किरदार दर्शकों द्वारा अब तक टीवी पर देखे जा रहे किरदारों से अलग होने वाला है। इसलिए अनुज कपाड़िया की भूमिका लोगों को इतनी प्रिय हो गई।'

पढ़ें- अनुपमा से छुट्टी के बाद पारस कलनावत से सबने बनाई दूरी, रुपाली गांगुली के व्यवहार से हैरान हैं 'समर'

स्क्रीन स्पेस कम होने की परेशानी के बारे में गौरव ने बताया, 'मैं इंडस्ट्री में लंबे समय से हूं और मुझे लगता है कि यह शो अलग है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली हूं। इस जीवन में एक या दो बार एक अभिनेता को टीवी पर एक प्रतिष्ठित भूमिका निभाने का मौका मिलता है और मैं हूं इसके लिए आभारी हूं।'

गौरव को अनुज के रूप में शो में शामिल हुए नौ महीने से अधिक समय हो गया है। वह शुरू में थोड़ा आशंकित थे कि दर्शक उन्हें कैसे स्वीकार करेंगे। एक्टर का कहना है, 'आम तौर पर एक शो में प्रवेश करना मुश्किल होता है जो चल रहा है और लोग इसे पहले से ही पसंद कर रहे हैं। अन्य सभी पात्रों को बहुत प्यार किया जा रहा था। लेकिन लोगों ने अनुज को भी ऐसा ही प्यार दिया। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी और मैं इसके लिए आभारी हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।