- टीवी सीरियल अनुपमा में चल रहा है तोषू के अफेयर का ट्रैक।
- एक्टर आशीष महरोत्रा ने बताया कि कैसे शूट हुआ था सीन।
- आशीष महरोत्रा के मुुताबिक वह चार दिन तक सो नहीं पाए थे।
Ashish Mehrotra on Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों पारितोष शाह के अफेयर का ट्रैक चल रहा है। पारितोष और किंजल की बेटी के नामकरण में अनुपमा ने अपने बेटे के अफेयर का पर्दाफाश शाह परिवार के सामने कर दिया है। इसके बाद वनराज ने तोषू को घर से बाहर निकाल दिया है। अब तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष महरोत्रा ने कहा है कि शो की मौजूदा कहानी के कारण वह रात भर सो नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने उन्हें कुछ खास सलाह दी है।
जूम डॉट कॉम से बातचीत में आशीष ने कहा, ' जब ये ट्रैक शुरू हुआ, मुझे सुबह पता चला कि आज उस सीन की शूटिंग होनी है जब फोन कट होता है और वह किंजल को छोड़कर चला गया था। मेरे लिए ये परिस्थिति ऐसी थी कि मैं सोच रहा था कि मैंने इसके लिए साइन नहीं किया है। समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग ये शो देखते हैं। आपको नहीं पता कि वह इसे किस तरह से लेंगे। इसके क्या नुकसान हो सकते हैं। हमें लगता है कि हम केवल टीआरपी के लिए नहीं कर रहे हैं, क्योंकि मैं ऐसा कोई रोल नहीं करना चाहता हूं जो आता है और चला जाता है।'
Also Read: अनुपमा की बहू किंजल करेगी आत्महत्या! तोशु को गिरफ्तार करेगी पुलिस
आशीष महरोत्रा ने कहा- 'सो नहीं पा रहा था'
आशीष आगे कहते हैं, 'मैं बहुत डरा हुआ था। मैं सो नहीं पाया था। चार दिन बेहद थकान भरे थे। जिस भी एक्टर से मैं बात कर रहा था वह मुझसे पूछ रहा था कि आप कर क्या रहे हैं लेकिन, मुझे प्रोड्यूसर और क्रिएटिव की काबिलियत पर पूरा भरोसा था। हम दोनों की काफी देर तक बातचीत हुई थी। बतौर एक्टर मेरी ड्यूटी है कि उन मुद्दों को सामने लेकर आना है, जो हैं। हम यहां पर केवल अपनी छवि बनाने के लिए नहीं हैं। अगर ऐसा हम करते हैं तो स्वार्थी हैं, जो मैं होना नहीं चाहता हूं। मैं एक ओल्ड स्कूल एक्टर हूं। मैं ये क्राफ्ट के लिए कर रहा हूं केवल पैसों के लिए नहीं।'
सेट पर लगे थे रोने
आशीष बताते हैं कि उन्होंने प्रोमो किस तरह से शूट किया, 'मैं प्रोमो शूट करने के लिए तैयार हो गया क्योंकि मेकर्स के पास सभी सवालों का जवाब था। वह मुझसे शूट करवाना चाहते थे। मुझे याद है कि मैं सेट पर रोने लगा था।'
तोषू आगे कहते हैं, 'रुपाली मैम ने मुझसे कहा कि ये मुश्किल भरा सीन है। परफॉर्मेंस के लिहाज से ये मुश्किल है या नहीं ये दूसरी बात है। आपको ईमानदारी और पूरे विश्वास के साथ करना होगा। आपको खुद पर विश्वास करना होगा। मुझमें ये कोई भी चीज नहीं थी।'