लाइव टीवी

Anupama: अनुपमा के सेट पर अनबन पर 'काव्या' मदालसा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे काम करती है स्टारकास्ट

Anupama Serial
Updated Jul 06, 2021 | 20:03 IST

Madalsa Sharma on Anupama Rift: अनुपमा टीवी सीरियल में अनबन की खबरों पर अब मदालसा शर्मा ने शो अपना रिएक्शन दिया है। जानिए क्या शो में अनबन पर क्या कहा मदालसा शर्मा ने...

Loading ...
Anupama SerialAnupama Serial
Anupama Serial
मुख्य बातें
  • अनुपमा की एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने सेट पर अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
  • मदालसा ने कहा कि ये सभी बातें महज एक अफवाह है।
  • मदालसा के मुताबिक शो की पूरी स्टारकास्ट एक परिवार की तरह है।

मुंबई. टीवी सीरियरल अनुपमा से पिछले दिनों अनबन की खबरें आ रही थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शो की कास्ट दो गुटों में बंट गई है। पहले रुपाली गांगुली फिर सुधांशु पांडे ने इन खबरों को खारिज किया था। अब मदालसा शर्मा ने बताया कि इन खबरों से शो की कास्ट पर क्या फर्क पड़ा है। 

जूम डिजिटल से बातचीत में मदालसा शर्मा ने कहा, 'इसी कारण इन्हें अफवाहें  कहते हैं। आप जानते हैं! मुझे पता नहीं ये बातें कहां से लीक हुई। इसका मुझे कोई क्लू नहीं है। लेकिन, जैसे मैंने कहा कि हम सब एक परिवार की तरह है और हर दिन एक जैसा होता है। कोई भी दिन अलग नहीं होता क्योंकि हम मिलकर रोजाना एक जैसी मेहनत करते हैं।' 

AnupamaastarsRupaliGanguly,Sudhanshutoresumeshoot?MadalsaSharmareacts-TelevisionNews

नहीं है इतना वक्त
मदालसा आगे कहती हैं, 'कई सीन के बीच में कई काम होते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारे पास इतना वक्त और ऊर्जा है कि हम लोग लड़ाई करें। हर दिन एक बेहतरीन दिन होता है। टचवुड।' वहीं, जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि इन अफवाहों से उन्हें फर्क पड़ता है तो  उन्होंने कहा, 'हां कभी-कभी फर्क पड़ता है क्योंकि लोगों को सच्चाई पता नहीं होती और अफवाहों को इस ढंग से पेश किया जाता हैं जैसे वह सच हो।'

मदालसा ने कहा, 'लगता है अजीब'
मदालसा शर्मा आखिर में कहती हैं, 'अगर कुछ सच होता है और उसे छापा जाता है, तो हमें फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि चीजें सच है। लेकिन, जब झूठ छपता है तो हमें अजीब से लगता है पर ये भी बीत जाता है।'

गौरतलब है कि अनुपमा के सेट पर झगड़े की खबरों पर सुधांशु पांडे ने कहा था कि ''यह बेहद बेकार की बातें हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उनका दिमाग भी इस पर कैसे काम करता है।मैं और रुपाली अच्छे दोस्त हैं। कई बार आप एक दूसरे से नाराज हो जाते हैं लेकिन, अब सब ठीक है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।