लाइव टीवी

Anupamaa Serial Update: अनुपमा करेगी अपने अतीत का सामना, स्कूल बॉयफ्रेंड के आने से शो में मचेगा बवाल

 Anupamaa school reunion party| Anupamaa boyfriend| Anupamaa boyfriend Anuj Kapadia| Anupamaa Serial Upcoming Story| anupamaa upcoming story
Updated Aug 30, 2021 | 16:32 IST

Anupamaa Biggest Twist: छोटे पर्दे के मशहूर टीवी शो अनुपमा के मेकर्स अब शो में एक नए किरदार की एंट्री करवाने वाले हैं। इस नए किरदार के आने से शाह परिवार में बवाल मचने वाला है।‌

Loading ...
 Anupamaa school reunion party| Anupamaa boyfriend| Anupamaa boyfriend Anuj Kapadia| Anupamaa Serial Upcoming Story| anupamaa upcoming story Anupamaa school reunion party| Anupamaa boyfriend| Anupamaa boyfriend Anuj Kapadia| Anupamaa Serial Upcoming Story| anupamaa upcoming story
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अनुपमा का सबसे बड़ा ट्विस्ट।
मुख्य बातें
  • अनुपमा टीवी शो में आने वाला है एक बड़ा ट्विस्ट।
  • शो में होगी नए किरदार की एंट्री। 
  • अपने स्कूल बॉयफ्रेंड से मिलेगी अनुपमा। 

Anupamaa Upcoming Twist: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और मदालसा शर्मा (Madala Sharma) स्टाररर, अनुपमा (Anupamaa), छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर टीवी शो है। जो आए दिन टीआरपी के चार्ट में टॉप करता है। अनुपमा के आगामी एपिसोड में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। कहा जा रहा है कि अनुपमा शो में आने वाला ट्विस्ट अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा। अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए जद्दोजहद कर रही अनुपमा अब अपने अतीत से टकराने वाली है। यह टक्कर बहुत धमाकेदार होने वाला है जिसके वजह से अनुपमा और शाह परिवार बुरी तरह से प्रभावित होगा। हाल ही में, इस टीवी शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो के अनुसार, अनुपमा अब बिजनेस टाइकून अनुज कापड़िया से अपने स्कूल रियूनियन पार्टी में मिलने वाली है। 

बिजनेस टाइकून अनुज कपड़िया से मिलेगी अनुपमा

अनुपमा में अब एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है। इस शो की मेकर्स अब आगामी ट्विस्ट की तैयारी में जुटे हैं। आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि, एक स्कूल रियूनियन पार्टी के दौरान अनुपमा बिजनेस टाइकून अनुज कापड़िया से टकराएगी। अनुज कापड़िया का किरदार गौरव खन्ना निभाने वाले हैं। बिजनेस टाइकून होने के साथ अनुज अनुपमा के स्कूल बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। 

शाह परिवार में आएगा तूफान

प्रोमो में यह देखा जा सकता है कि घर वाले अनुपमा के स्कूल रियूनियन पार्टी में जाने की बात पर मजाक उड़ाते हैं। मगर वह इस बात से अनजान हैं कि उनके घर में अब एक नया तूफान आने वाला है। बिजनेस टाइकून अनुज कापड़िया के आने से शाह परिवार का सुख और चैन जाने वाला है। कहा जा रहा है कि अनुज आते ही वनराज का कैफे और अनुपमा की डांस एकेडमी अपने नाम करने की कोशिश करेगा।

 

हाल ही में यह खबर मिली है कि गौरव खन्ना इस शो में एंट्री के लिए तैयार हैं। वह फिलहाल इस शो की शूटिंग और अपने लुक को फाइनलाइज करने में व्यस्त हैं। आने वाले कुछ दिनों में अनुज कापड़िया का ट्रैक अनुपमा सीरियल में देखा जाएगा।‌

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।