- समीर शर्मा के दोस्त अविनाश सचदेव ने कई खुलासे किए हैं।
- अविनाश सचदेव के मुताबिक 12 दिन पहले उनकी समीर से बात की थी।
- अविनाश ने कहा कि समीर डिप्रेशन में नहीं लग रहे थे।
मुंबई. टीवी एक्टर समीर शर्मा ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। समीर का शव घर की रसोई के पंखे से लटका मिला है। टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में समीर के साथ काम कर चुके एक्टर अविनाश सचदेव ने कहा है कि उनकी समीर से 12 दिन पहले ही बात हुई थी।
Telly Talk India से बातचीत में अविनाश ने कहा कि- 'मुझे इस बार पर विश्वास ही नहीं हो रहा है। मेरी 12 दिन पहले कम से कम आधा घंटे तक समीर से बात हुई थी। वह कविता लिखा रहा था, स्क्रिप्ट लिख रहा था और म्यूजिक कंपोज कर रहा था।'
अविनाश आगे कहते हैं- 'हम लॉकडाउन खत्म होने के बाद मिलने वाले थे। उस वक्त वह बहुत ही पॉजीटिव लग रहा था। वह ब्रेक लेने के बाद भी इंडस्ट्री में वापसी की थी। ऐसा बहुत कम लोग करते हैं। मुझे लगता था कि ये कितना फाइटर आदमी था।'
लॉकडाउन से पहले हुई बात
बकौल अविनाश- 'जो भी सुसाइड करता है तो ये माना जाता है कि वह डिप्रेशन में होगा। लाइफ में डिप्रेशन के अलावा भी कई चीज होती है जिसके कारण आदमी इस तरह के कदम उठाया करता है। मुझे समीर डिप्रेशन में नहीं लगता था।'
अविनाश सचदेव ने कहा कि- 'मैंने उसके साथ दो सीरियल शूट किए हैं। इस प्यार को... के अलावा हमने आयुष्मान भव सीरियल शूट किया था। दो साल में हम काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। लॉकडाउन से पहले हमारी बात भी हुई थी।'
काम की नहीं थी टेंशन
अविनाश ने बताया कि समीर को काम की कोई टेंशन नहीं थी। अविनाश ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि पैसा, काम या डिप्रेशन जैसी चीजें उसके दिमाग में आई होगी। अकेला मैं भी रहता हूं, ऐसे में अकेले रहकर डिप्रेशन में आना मुझे समझ नहीं आता है।'
अविनाश ने बताया कि बैंगलोर जाने से पहले उनका गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। हालांकि, ये बहुत वक्त पहले की बात थी। अविनाश आखिर में कहते हैं- 'अगर समीर इस कारण परेशान होता तो हमें इस बारे में जरूर बताता।'