लाइव टीवी

गहने बेचकर किया गुजारा और अब कॉल सेंटर में कर रहीं नौकरी, बेपनाह प्यार की एक्ट्रेस एकता शर्मा के ऐसे हैं हालात

Ekta Sharma doing job in call centre After working with hit shows Bepanah Pyaar and Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi -
Updated Sep 21, 2022 | 07:46 IST

TV Actress Ekta Sharma doing job in call centre: एकता शर्मा अपने स्कूल के दिनों से मॉडलिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि कोई भी वास्तव में दूसरों के लिए खड़ा नहीं होता है जब तक वे जीवित होते हैं।

Loading ...
Ekta Sharma doing job in call centre After working with hit shows Bepanah Pyaar and Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi - Ekta Sharma doing job in call centre After working with hit shows Bepanah Pyaar and Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi -
एकता शर्मा।
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस एकता शर्मा आखिरकार अब एक कॉल सेंटर में काम कर रही हैं।
  • टेलीविजन इंडस्ट्री में काम ना मिलने की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।
  • 'मैं एक सम्मानजनक काम कर रही हूं और मुझे इस पर गर्व है।'

Ekta Sharma doing job in call centre: एकता शर्मा अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बेपनाह प्यार, कुसुम, और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी दमदार भूमिकाएं निभाने के लिए जानी जाने वालीं एकता शर्मा अब एक कॉल सेंटर में काम कर रही हैं। अभिनेत्री एकता शर्मा ने नौकरी करने का फैसला किया है क्योंकि वह पोस्ट कोविड से उनको टेलीविजन पर काम नहीं मिल पा रहा है। एकता के मुताबिक उन्होंने काम खोजने के लिए टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने सभी संपर्कों से संपर्क किया था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। इसी के साथ एकता शर्मा ने अपनी बेटी की कस्टडी के लिए भी लड़ाई लड़ रही हैं।

एकता शर्मा ने गहने बेचकर किया गुजारा
टीवी एक्ट्रेस के मुताबिक पहले लॉकडाउन से उनके पास काम नहीं था। शुरुआत में, वह अपने गहने बेचकर गुजारा करती रहीं, इस उम्मीद में कि चीजें ठीक हो जाएंगी। लेकिन एकता शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक मौके के लिए एक साल से अधिक इंतजार करने के बाद दूसरा करियर बनाने का फैसला किया। 'मैं एक शिक्षित महिला हूं और घर पर बैठकर रोने के बजाय, मैंने बाहर जाकर कमाने का फैसला किया। मैं एक सम्मानजनक काम कर रही हूं और मुझे इस पर गर्व है।'

पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: जगताप को गोली मार देगा विराट,

लग्जरी वैनिटी छोड़कर अब कॉल सेंटर में काम कर रहीं एकता शर्मा
एकता शर्मा अपने स्कूल के दिनों से मॉडलिंग कर रही हैं और उन्हें किसी अन्य क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं था। 'मैं ईमानदार रहूंगी, यह एक बहुत ही कठिन निर्णय था। मुझे बाहर जाकर वास्तविक दुनिया में काम करने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ा। लग्जरी वैनिटी लाइफ जीने से लेकर जहां आपके आस-पास स्पॉट बॉय है, डाइट फूड और अब सब कुछ अच्छा है उसकी बजाय नाराज ग्राहकों से कॉल पर बात करना... यह मेरे लिए एक बड़ा बदलाव रहा है।'

'मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे माता-पिता ने मुझे ग्रैजुएशन तक पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया, ताकि मैं आगे कोई नौकरी हासिल कर सकूं। मेरा एकमात्र मकसद यह था कि मैं एक योद्धा का जीवन जीना चाहता थी, पीड़िता की तरह नहीं। हालांकि कोई भी वास्तव में दूसरों के लिए खड़ा नहीं होता है जब तक वे जीवित होते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।