- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 09 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
- फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में कमाई में आई गिरावट।
- जानें 12वें दिन कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें हिंदी भाषा का कलेक्शन 32 करोड़ रुपये था। इस साल लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों के बीच 'ब्रह्मास्त्र' ने उम्मीद की किरण जगाई और केवल 10 दिन में ही फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली।
Also Read: इतिहास रचने वाली कहानी बनने से चूकी 400 करोड़ की 'ब्रह्मास्त्र', कैमियो किरदारों ने बचाई लाज
12वें दिन फिल्म की कमाई
फिल्म ने शुरुआती हफ्ते में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में काफी कमी देखने को मिल रही है। 12वें दिन भी फिल्म की कमाई काफी कम रही और इसने करीब 4.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 224.10 करोड़ रुपये हो गई है। इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब तक कैसा रहा कलेक्शन
शुक्रवार - 36.42 करोड़ रुपये
शनिवार - 42.41 करोड़ रुपये
रविवार - 45.66 करोड़ रुपये
सोमवार - 16.5 करोड़ रुपये
मंगलवार - 14.00 करोड़ रुपये
बुधवार - 11 करोड़ रुपये
गुरुवार - 9 करोड़ रुपये
शुक्रवार - 10 करोड़ रुपये
शनिवार - 14.7 करोड़ रुपये
रविवार - 15.3 करोड़ रुपये
सोमवार- 4.65 करोड़ रुपये
बड़े बजट में बनी है फिल्म
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनकर तैयार हुई है, जिसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। बता दें कि यह फिल्म देशभर में 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि दूसरे देशों में इसे 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ब्रह्मास्त्र को कुल स्क्रीन्स 8913 मिली हैं। फिल्म का प्रदर्शन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी अच्छा रहा है।