- बिग बॉस के लिए चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक मेल लिखा है।
- पत्र में मराठी भाषा पर हुई टिप्पणी और महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमा मांगी गई है।
- बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू द्वारा मराठी भाषा को लेकर कहे गए शब्दों के बाद पूरा मामला गर्माया।
शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा हाल ही में टीवी शो बिग बॉस-14 पर आपत्ति दर्ज की गई। शिवसेना के प्रताप सरनाईक और एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के खिलाफ मराठी भाषा का अपमान करने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। जान कुमार सानू और चैनल को धमकी भी दी गई कि अगर कंटेस्टेंट माफी नहीं मांगता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अब इसी मामले पर
चैनल की ओर से एक माफीनामा जारी किया है और महाराष्ट्र सरकार को एक मेल लिखकर स्टेटमेंट एडिट करने की बात कही गई है।
चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक मेल लिखा। इस माफीनामे में लिखा, 'अगर हमसे प्रसारण के कारण अनजाने में मराठी भाषा पर कोई टिप्पणी और महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम क्षमा चाहते हैं। हम मराठी भाषा बोलने वाले दर्शकों के संरक्षण को महत्व देते हैं और भारत की सभी भाषाओं का समान रूप से सम्मान करते हैं।'
इस बात से शुरू हुआ विवाद
बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के साथ एक बहस में जान कुमार सानू द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीतिक दलों ने उनकी आलोचना की है। निक्की से जान कुमार सानू ने मराठी की जगह हिंदी में बात करने के लिए कहा था। जान ने कहा था, 'मराठी में मत बात कर, मेरे सामने मत कर, मेरे को चिढ़ होती है। दम है तो हिंदी में बात कर, वरना मत बात कर। चिढ़ मचती है मेरे को।' बिग बॉस में दिखाए गए इस सीन के बाद कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई।
बिग बॉस 14 की शूटिंग रोकने की मिली थी वॉर्निंग
शिवसेना के प्रताप सरनाइक ने जान कुमार सानू के आक्रामक रवैये की निंदा की और चैनल से सवाल किया कि क्या यह सब शो की टीआरपी रेटिंग बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि टीआरपी के लिए मराठी भाषा का अपमान करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने चैनल के प्रतिनिधियों और सलमान खान के पीआरओ से संपर्क किया है और जान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिवसेना नेता ने कहा, 'अगर बिग बॉस मे मराठी भाषा का अपमान करने वालों को रखोगे या जान बूझकर कर टीआरपी बढ़ाने के लिए मराठी भाषा का अपमान करोगे तो मराठी भाषा का अपमान करने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं।' महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता अमेय खोपकर की ओर से एक और धमकी भी दी गई कि जान कुमार सानू को 24 घंटे के भीतर माफी मांगनी होगी, वरना मुंबई के गोरेगांव में बिग बॉस 14 की शूटिंग रोक दी जाएगी।