- बिग बॉस 15 इस बार अगस्त के महीने में लॉन्च होने जा रहा है।
- बिग बॉस 15 टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगा।
- बिग बॉस 15 को इस बार रोहित शेट्टी या फराह खान होस्ट कर सकते हैं।
मुंबई. बिग बॉस सीजन 15 की हलचल शुरू हो गई है। विवादित रिएलिटी शो के संभावित कंटेस्टेंट के बाद अब शो को नया होस्ट मिल सकता है। दरअसल सलमान खान जहां टीवी पर इस शो को होस्ट करेंगे। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर इस शो को फराह खान और रोहित शेट्टी होस्ट कर सकते हैं।
Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 15 आठ अगस्त को वूट पर लॉन्च हो सकता है। कुछ कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर पर जाने से पहले क्वारंटाइन होंगे। इस दौरान ये शो वूट पर दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो को रोहित शेट्टी या फराह खान होस्ट कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये पहली बार है कि शो ओटीटी में टीवी से छह हफ्ते पहले रिलीज हो जाएगा।
रोहित शेट्टी से नहीं बनी बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स सबसे पहले रोहित शेट्टी को अप्रोच किया था। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फिलहाल खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, डेट के कारण उनसे बात पाइनल नहीं हुई। इसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया। फिलहाल फराह खान के नाम को लेकर शो के मेकर्स विचार कर रहे हैं।
अर्जुन बिजलानी को मिला ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी-11 के कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी को बिग बॉस का ऑफर किया गया है। हालांकि, अर्जुन बिजलानी अभी भी ऑफर पर विचार कर रहे हैं कि इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जाए या नहीं।
अर्जुन बिजलानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मुझे बिग बॉस 15 की पेशकश की गई है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं। हालांकि, मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं आखिरकार जाऊंगा या नहीं। उस शो के लिए अभी भी बहुत समय है।'