- उर्फी जावेद की सुसाइड से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- उर्फी जावेद ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।
- उर्फी जावेद सभी अफवाहों को खारिज किया है।
Urfi Javed on fake suicide report. बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं। उर्फी जावेद किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं। अब एक्ट्रेस की सुसाइड की पोस्ट वायरल हो रही थी। उर्फी ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों का खंडन किया है। इसके अलावा उर्फी ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने हाल ही में उदयपुर घटना पर अपना रिएक्शन दिया था। इसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।
उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी (Urfi Javed insta story) पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। कैलाश राज के यूजर ने इस पोस्ट में लिखा, 'RIP उर्फी जावेद, उनकी मौत किसी के लिए भी यह भारी क्षति नहीं है।' फोटो में लिखा है उर्फी जावेद- '1997 से 2022।' पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा है 'उर्फी के हत्यारे के साथ खड़ा हूं।' उर्फी ने स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, 'दुनिया में चल क्या रहा है। मुझे हाल ही में इतनी सारी धमकियां मिली है और अब ये। कमेंट में शख्स कह रहा है कि वह हत्यारे के साथ खड़ा है। क्या पागलपन है।'
Also Read: लुक बदल कर Urfi Javed बन गई अनुपमा, वीडियो में जानें क्या है ये पूरा मामला
उदयपुर की घटना पर बोलीं थीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या (Kanhaiya Lal Murder case) पर अपना रिएक्शन दिया था। उर्फी ने इंस्टा स्टोरी में लिखा था, 'ये हम कहां जा रहे हैं? अल्लाह ने अपने नाम पर आपको नफरत फैलाने और मारने की इजाजत नहीं दी है।' उर्फी के मुताबिक इसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। ऐसी ही एक धमकी का उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'इस शख्स के खिलाफ मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाली हूं। ये शख्स मुझे धर्म के नाम पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सारी कट्टरपंथियों को सबक सिखाना होगा। साजिद जेल टाइम एंजॉय करो।'
आपको बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च कि गए एशियन की टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उर्फी जावेद इस लिस्ट में 58वें नंबर पर हैं। उर्फी जावेद ने कंगना रनौत और कियारा आडवाणी को पीछे छोड़ दिया था।